साधुओं के हत्या मामले का पकड़ा तूल-SC के न्यायाधीश से जांच की मांग
साधुओं के हत्या मामले का पकड़ा तूल-SC के न्यायाधीश से जांच की मांग Priyanka Sahu -RE
महाराष्ट्र

साधुओं के हत्या मामले का पकड़ा तूल-SC के न्यायाधीश से जांच की मांग

Author : Priyanka Sahu

राज एक्सप्रेस। वैश्‍विक कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते इन दिनों अखाड़ा के साधुओं व संतों की हत्या के मामले सामने आए हैं और साधुओं की हत्या के मामले ने तूल पकड़ा हुआ है। अब गोवर्धन पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य अधोक्षजानन्द देव तीर्थ ने पालघर में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के संतों की हत्या की जांच सुप्रीम कोर्ट के किसी कार्यरत न्यायाधीश से कराने की मांग की है।

PM मोदी को लिखा पत्र :

इस दौरान शंकराचार्य अधोक्षजानन्द ने बुधवार को यहां बताया कि, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि, यह जघन्य अपराध मात्र दो संतों की हत्या का नहीं है, बल्कि यह सनातन धर्म और संस्कृति पर एक बड़ा आक्रमण उस कालखण्ड में है, जबकि इस संस्कृति के वाहक शासन और सत्ता में हैं। इस घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट के किसी कार्यरत न्यायाधीश द्वारा करवायी जाय।

इतना ही नहीं आगे उन्होंने यह भी कहा है कि, यह घटना दण्डकारण्य में हुई है जो त्रेता युग में राक्षसों द्वारा ऋषियों मुनियों को दिये गए संताप की याद ताजा कर रही है। दण्डक ऋषि की इस तपस्थली को बाल्मीकि रामायण में 'जनस्थान' भी कहा गया है। वर्तमान कालावधि में इस पवित्र तपोभूमि में संतों की हत्या अमंगलकारी हो सकती है।

केंद्र और महाराष्ट्र सरकार कर रही काम :

आगे उन्‍होंने ये भी कहा, वैसे इस मामले में केंद्र और महाराष्ट्र की सरकारें काम कर रही हैं, लेकिन इस घटना की न्यायिक जांच से दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो जाएगा। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए दोषियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई हो, जिससे किसी की इसे दुहराने की हिम्मत न पड़े। इस घटना से संतो में भी रोष है, इसलिए कठोर कार्रवाई से उन्हें भी संतुष्टि मिलेगी।

शंकराचार्य ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान में सारा विश्व कोरोना महामारी के प्रकोप से पीड़ित है। भारतवासी भी PM मोदी के नेतृत्व में इस अदृश्य शत्रु से युद्धरत हैं। उन्होंने करोना से जंग में उनके नेतृत्व भारत की विजय का आशीर्वाद भी दिया है।

शंकराचार्य अधोक्षजानन्द ने बुलन्दशहर के मलकपुर रोड स्थित शिव मंदिर में हुई दो साधुओं की हत्या पर रोष प्रकट करते हुये कहा कि, यदि पालघर की सामूहिक लिंचिंग के दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो जाती तो संभवत: यह घटना न होती।

CM योगी से सख्त कार्रवाई को कहा :

शंकराचार्य ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ ही कहा कि, वे खुद संत हैं इसलिए इस मामले में संतो की पीड़ा को समझ सकते हैं। उनका यह भी कहना था कि इस बात को भी देखा जाना चाहिए कि इस मामले में असली दोषी ही पकड़े जाएं और नीचे के स्तर पर लीपापोती न हो जाय। आवश्यकता पड़ने पर गैर जिले से भी जांच कराई जा सकती है।

बता दें कि, बीते दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी उत्तर प्रदेश में एक पखवाड़े में 100 लोगों की हत्या को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए ऐसे जघन्य अपराधों की गहराई से जाँच की मांग की थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT