Maharashtra Earthquake
Maharashtra Earthquake Priyanka Sahu -RE
महाराष्ट्र

Maharashtra Earthquake : आज भूकंप के झटकों से थर्राया महाराष्ट्र

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। देश में इन दिनों मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है, यहां एक तरफ सर्दी के मौसम में बारिश तो वहीं, दूसरी ओर भूकंप के झटकों ने हड़कंप मचाया है। आज अर्थात 14 दिसंबर को सु्बह के समय महाराष्ट्र में भूकंप के तेज झटके (Maharashtra Earthquake) महसूस किए जाने की खबर सामने आई है।

सुबह-सुबह महाराष्ट्र में मचा हड़कंप :

महाराष्ट्र के पालघर जिले में शनिवार सुबह 5 बजकर 22 मिनट पर कम तीव्रता के तीन भूकंप आए हैं, इस भूकंप के झटकों के कारण वहां के लोगों में हड़कंप मच गया एवं लोग अपने-अपने घरों से भागने लगे।

जाने क्‍या थीं भूकंप की तीव्रता :

महाराष्ट्र भूकंप के झटकों से थर्राया, हालांकि रिक्टर स्केल से इस भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र के पालघर जिले में कम तीव्रता के तीन भूकंप आया है। फिलहाल, इस भूकंप से किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आयी है।

  • सबसे पहले शुक्रवार दोपहर के समय 12 बजकर 26 मिनट पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था।

  • फिर दूसरी बार रात 9 बजकर 55 मिनट पर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था।

  • वहीं तीसरी बार आज सुबह 5 बजकर 22 मिनट पर 3.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप को लेकर मुख्य आपदा प्रकोष्ठ विवेकानंद कदम ने बताया कि, जिले में पांच किलोमीटर की गहरायी में भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप से संपत्ति को किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

बताते चलें कि, इससे पहले 26 अक्टूबर को भी महाराष्‍ट्र के पालघर में 2.7 तीव्रता वाला भूकंप आया था। यह पालघर वहीं इलाका है, जहां अक्सर भूकंप के झटके से लोग थर्रा जाते हैं, लेकिन इसकी तीव्रता कम रहती है, इस वजह से यहां किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT