Fire in Mumbai Chishtia Palace Building
Fire in Mumbai Chishtia Palace Building Raj Express
महाराष्ट्र

Fire Accident : मुंबई के अग्रीपाड़ा इलाके में चिश्तिया पैलेस बिल्डिंग में आग, दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • अग्रीपाड़ा इलाके में चिश्तिया पैलेस बिल्डिंग में आग।

  • दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू।

  • किसी के हताहत होने की खबर नहीं।

Fire in Mumbai Chishtia Palace Building : मुंबई, महाराष्ट्र। मुंबई के अग्रीपाड़ा इलाके में चिश्तिया पैलेस बिल्डिंग में सोमवार सुबह आग लग गई। जानकारी के अनुसार, 6 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। रिपोर्ट दर्ज होने तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं थी। 135 लोगों को रेस्क्यू कर वहां से सुरक्षित निकाल लिया। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग कैसे लगी। अधिकारियों का कहना है कि घटना शॉर्ट सर्किट की वजह हो सकती है।

अधिकारियों ने बताया कि, बिल्डिंग में रहने वाले 25 लोगों को छत से, 30 लोगों को 15वीं मंजिल पर बने शेल्टर एरिया से और एरिया से निकाला गया। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलने के बाद 6 दमकल गाड़ियां और तीन पानी के टैंकर मौके पर भेजे गए। हालांकि दमखल विभाग के अधिकारीयों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल आग से कोई जनहानि तो नहीं हुई है लेकिन बिल्डिंग में रह रहे लोगों का काफी सामान जलकर राख हो गया है जिससे उनको बहुत नुकसान हुआ है।

इससे पहले मुंबई के भायखला इलाके में स्थित महाडा कॉलोनी इमारत की तीसरी मंजिल पर गुरुवार को आग लगी थी। फायर ब्रिगेड ने अलग-अलग मंजिलों से 135 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। मुंबई फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार, आग पहली से 24वीं मंजिल तक इलेक्ट्रिक मीटर केबिन, इलेक्ट्रिक वायरिंग, इलेक्ट्रिक केबल, इलेक्ट्रिक इंस्टॉलेशन, इलेक्ट्रिक डक्ट में स्क्रैप सामग्री, कचरा डक्ट में कचरा और अपशिष्ट सामग्री आदि तक ही सीमित थी। मुंबई दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT