मलैंड सिनेमा के पास बिल्डिंग में लगी आग
मलैंड सिनेमा के पास बिल्डिंग में लगी आग Social Media
महाराष्ट्र

मुंबई में ड्रीमलैंड सिनेमा के पास बिल्डिंग में लगी आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स :

  • ड्रीमलैंड सिनेमा के पास एक इमारत में आग।

  • आग में फंसे सभी लोगों को बचाया गया।

  • मौके पर पहुंची दमकल विभाग।

  • रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

राज एक्सप्रेस। महाराष्ट्र के मुंबई शहर में चरनी रोड इलाके में ड्रीमलैंड सिनेमा के पास आज रविवार को सुबह एक आवासीय बिल्डिंग में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि, यह आग आदित्य आर्केड टोपीवाला लेन पर स्थित एक बिल्डिंग में लगी है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। बिल्डिंग में आग लगने से अपरा-तफरी मच गई।

आग में फंसे लोगों को निकाला गया :

बता दें कि, आग में फंसे 8 लोगों को निकाल लिया गया है और मामूली रुप से झुलसे 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, बहुमंजिला बिल्डिंग में 4 से 5 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। आग सुबह 6:30 बजे लगी, जिसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं।

रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी :

बिल्डिंग में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने में दिक्कत आ रही है, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के दौरान बिल्डिंग में आगे लगी हुई ग्रिल को काटा गया। क्रेन की मदद से ऊपर पहुंचे दमकल धुएं के गुब्बारे से परेशान हो गए। आग पर पूरी तरह काबू पाने की कोशिश जारी है। फिलहाल रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी है।

दमकल विभाग का कहना :

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, आग इमारत के भूतल और पहली मंजिल तक फैल गयी। उन्होंने बताया कि, 8 से 10 लोग परिसर से बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि 8 को दमकल विभाग ने बचाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT