Fire in GST Bhavan Mumbai
Fire in GST Bhavan Mumbai Social Media
महाराष्ट्र

मुंबई का GST भवन भयानक आग की लपटों से घिरा

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • मुंबई के GST भवन में आग की लपटें

  • GST भवन के 8वें फ्लोर पर लगी भयानक आग

  • दमकल की 15-20 गाड़ियां घटनास्‍थल पर मौजूद

  • GST भवन में लगी लेवल-4 (भीषण) की आग

  • आग की घटना के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा GST Bhavan

राज एक्‍सप्रेस। मुंबई के मझगांव स्थित GST भवन में हाल ही में भयानक आग लगने की घटना सामने आई है। खबरों के अनुसार, GST भवन के 8वें फ्लोर पर सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई, आग की इस घटना के बाद से वहां हड़कंप मचा हुआ है। आग लगने की घटना के चलते ट्विटर पर 'GST Bhavan' ट्रेंड होता नजर आया।

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां :

आग की सूचना मिलते ही घटनास्‍थल पर तुरंत की लगभग 15-20 गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुटी एवं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड के मुताबिक, उन्हें दोपहर में करीब 12.48 बजे आग लगने की सूचना मिली। तभी मौके पर 15 वॉटर टैंकर और 5 फायर इंजन को रवाना किया गया।

आसमान में छाया काले धुएं का गुबार :

GST भवन में लगी भीषण आग को देखते ही देखते आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। हालांकि अभी आग की इस घटना से किसी भी जानमाल के नुकसान या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इसके साथ ही भवन में उपस्थित लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। वहीं, दमकल विभाग के मुताबिक, यह लेवल-4 (भीषण) की आग बताई जा रही है।

क्‍या है आग का कारण?

GST भवन में आग कैसे लगी, फिलहाल अभी इस बारे मेें पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा भी बताया जा रहा है कि, यह आग की घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है।

ट्विटर पर GST Bhavan में लगी आग के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जो आप यहां देख सकते हैं-

भवन में 1000 लोग उपस्थित :

बताया जा रहा है कि, GST भवन के जिस फ्लोर पर आग लगी वहां GST कार्यालय का सर्वर रूम था और उस वक्‍त भवन के अंदर करीब 1000 लोग उपस्थित थे। इसी दौरान वहां मौजूद आस-पास लोगों की मदद से आग में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT