Four Maharashtra Cities Lockdown Due To Coronavirus
Four Maharashtra Cities Lockdown Due To Coronavirus Priyanka Sahu -RE
महाराष्ट्र

कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते महाराष्ट्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • कोरोना इफेक्ट के कारण महाराष्ट्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला

  • मुंबई, पुणे, नागपुर समेत चार शहर किए गए लॉकडाउन

  • इन शहरों में जरूरी सामानों व सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें-दफ्तर बंद

राज एक्‍सप्रेस। जानलेवा 'कोरोना वायरस' (कोविड-19) का खतरा इतना अधिक बढ़ गया है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद देश की जनता को सतर्क रहने के साथ ही 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' का ऐलान किया है एवं इस वायरस को सबसे अधिक इफेक्ट महाराष्ट्र राज्‍य में नजर आ रहा है, यहां मरीजों की संख्या बढ़ कर 52 हो गई है, इसी के चलते महाराष्ट्र सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है।

महाराष्ट्र सरकार के फैसले के मुताबिक :

  • महाराष्ट्र सरकार ने 31 मार्च तक चार शहरों को लॉकडाउन करने का फैसला किया है।

  • मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र, पुणे, पिंपरी-चिंचवड और नागपुर में जरूरी सामानों और सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें और दफ्तर बंद रहेंगे।

  • अब सरकारी दफ्तरों में सिर्फ 25% कर्मचारी ही काम करेंगे।

जानें कौन-कौन सी दुकानें रहेंगी खुली :

महाराष्ट्र के चार शहरों के लॉकडाउन के बाद अब सिर्फ जरूरी सेवाएं जैसे- राशन की दुकानें, सब्जी की दुकानें, मेडिकल शॉप ही खुली रहेंगी। इसके अलावा 31 मार्च तक गैर-जरूरी सामानों और शराब की दुकानें, माल समेत कई प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

एक से आठवीं तक की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं होंगी, लेकिन 9वीं और 11वीं की परीक्षा को 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है।
महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़

जानकारी के लिए बताते चलें कि, दुनियाभर में 'कोरोना वायरस' की चपेट में आने से लगभग 2.44 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित एवं इनमें से 86,025 लोग ठीक भी हो चुके हैं। वहीं भारत में अब तक करीब 210 केस सामने आ चुके हैं। इसके अलावा देश में इसी वायरस के कारण 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT