Maharashtra 10th result 2021: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के रिजल्ट हुए जारी
Maharashtra 10th result 2021: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के रिजल्ट हुए जारी Social Media
महाराष्ट्र

Maharashtra 10th result 2021: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के रिजल्ट हुए जारी

Author : Priyanka Sahu

Maharashtra 10th result 2021: देश में महामारी कोरोना ने इस कदर कहर बरपाया कि, बोर्ड तक के एग्‍जाम रद्द करने पड़े और अब एक-एक करके सभी राज्‍य में बोर्ड के रिजल्‍ट जारी हो रहे हैं। आज 16 जुलाई को महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने 10वीं की बोर्ड की परीक्षा के रिजल्‍ट की घोषणा कर दी है।

महाराष्‍ट्र बोर्ड के चेयरमैन ने की घोषणा :

महाराष्‍ट्र बोर्ड के चेयरमैन दिनकर पाटिल ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्‍यम से रिजल्‍ट की घोषणा की है। रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो चुके हैं, अब सभी स्‍टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट result.mh-ssc.ac.in और mahahsscboard.in के अतिरिक्‍त प्राइवेट वेबसाइट जैसे examresults.net और indiaresults.com पर भी जारी किया गया है।

कक्षा 10 परीक्षा में 99.95 प्रतिशत छात्र पास :

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट में कुल 1,04,633 छात्रों ने इस वर्ष 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 957 स्‍टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्‍होंने 100 प्रतिशत नंबर स्‍कोर किए हैं।

  • महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं के जारी रिजल्‍ट के अनुसार, कक्षा 10 परीक्षा में 99.95 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

  • कोंकण ने एक बार फिर सबसे ज्यादा पास प्रतिशत हासिल किया है।

  • सबसे कम पास प्रतिशत वाला जिला नागपुर है।

  • तो वहीं, बोर्ड अध्यक्ष ने कहा- इस साल कुल 957 छात्रों ने 100 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं।

गौरतलब है कि, इस वर्ष 2021 में MSBSHSE द्वारा भी कोरोना महामारी के संक्रमण के खतरे के कारण परीक्षा रद्द कर दी थीं। छात्रों का मूल्यांकन कक्षा 9 और 10 में उनके नंबरों के आधार पर किया गया है। हालांकि, महाराष्ट्र बोर्ड SSC रिजल्ट 2021 की घोषणा पहले 15 जुलाई को होनी थी। इस दौरान सुबह से ही लाखों स्टूडेंट्स और पैरेंट्स रिजल्ट के का इंतजार कर रहे थे, लेकिन आधा दिन बीतने के बाद बोर्ड ने बैठक की और फिर दोपहर 3 बजे के बाद बताया कि, रिजल्ट अब 16 जुलाई को जारी किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT