महाराष्ट्र में बड़ा हादसा-रायगढ़ में 5 मंजिला इमारत ढही
महाराष्ट्र में बड़ा हादसा-रायगढ़ में 5 मंजिला इमारत ढही Social Media
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में बड़ा हादसा-रायगढ़ में 5 मंजिला इमारत ढही

Author : Priyanka Sahu

महाराष्ट्र, भारत। देश में जारी कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते महाराष्‍ट्र राज्‍य इस बीमारी से सबसे ज्‍यादा प्रभावित है। कोरोना काल के बीच अब इसी राज्‍य महाराष्‍ट्र के रायगढ़ स्थित काजलपुरा इलाके में एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है।

5 मंजिला इमारत ढही :

दअरसल, महाराष्ट्र के रायगढ़ स्थित काजलपुरा इलाके में सोमवार शाम के वक्‍त एक 5 मंजिला इमारत ढह गई और ये बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे को लेेकर कलेक्टर निधि चौधरी के मुताबिक, हादसे में महाड इलाके में गिरी इस इमारत के मलबे में अभी भी 18 लोगों के फंसे होने की आशंका है, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है एवं 60 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

बताया जा रहा है कि, महाड शहर दक्षिण मुंबई से 180 किलोमीटर की दूरी पर है। तो वहीं इमारत के मलबे में फंसे लोगों में से आठ लोगों को मलबे में से निकाला गया, जिनमें से 7 का इलाज अस्पताल में चल रहा है और एक की मौत हो गई है।

महाराष्ट्र के मंत्री ने किया घटनास्‍थल का दौरा :

घटना वाली जगह का महाराष्ट्र के मंत्री अदिति तटकरे और एकनाथ शिंदे ने दौरा किया और बताया कि ''लगभग 60 लोगों को बचाया गया, 25-30 लोगों को अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ की तीन टीमें लगातार काम कर रही हैं। अभी तक एक व्यक्ति के मौत की खबर है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए मुंबई भेजा जा रहा है। इस मामले की जांच शुरू हो गई है। हम चाहते हैं कि विशेष जांच दल का गठन किया जाए।''

बचाव कार्य में जुटी टीम :

इसके अलावा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ़) ने बताया है कि, उसने महाड में अपनी टीमें भेजी हैं। ताेे वहीं चार टीमें घटनास्‍थल पर बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। एक अधिकारी ने कहा कि, राज्‍य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जिले के अधिकारियों से बात की है और उन्हें बचाव और राहत कार्य में तेजी लाने के लिए कहा है।

पुलिस प्रशासन द्वारा सामने आई जानकारी के अनुसार, "बीेते दिन शाम 7 बजे बिल्डिंग ढही है। यह इमारत हापुस झील के नज़दीक बनी हुई थी और तक़रीबन एक दशक पुरानी थी। इस इमारत में 45 से 47 फ़्लैट थे, इसमें रहने वाले कुछ लोग तब इमारत से बाहर निकल आए जब वो हिलने लगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT