मुंबई के भायखला इलाके में लकड़ी के गोदाम में आग ने मचाया आतंक
मुंबई के भायखला इलाके में लकड़ी के गोदाम में आग ने मचाया आतंक Priyanka Sahu -RE
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र: मुंबई के भायखला इलाके में लकड़ी के गोदाम में आग ने मचाया आतंक

Priyanka Sahu

महाराष्ट्र, भारत। देशभर में एक तरफ कोरोना वायरस ने एक बार फिर तेजी से आतंक फैलाना शुरू कर दिया है। इसी बीच आये दिन देशभर में छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं का सिलसिला कभी रूकता ही नहीं, आए दिन अलग-अलग राज्यों से किसी न किसी हादसे की खबर सामने आ ही रही हैं। ऐसे में अब कोई प्राकृतिक आपदा हो या फिर कोई गंभीर दुर्घटना, रोजाना ही कहीं न कहीं अनहोनी हो ही रही हैं। अब सुबह-सुबह महाराष्‍ट्र में मुंबई के भायखला इलाके से आगजनी की घटना सामने आई हैं।

लकड़ी के गोदाम में भभकी भीषण आग :

दरअसल, महाराष्ट्र में मुंबई के भायखला इलाके के मुस्तफा बाज़ार के पास एक लकड़ी का गोदाम बना हुआ है, जिसमें आज साेमवार को आग ने तहलका मचाकर हड़कंप मचा दिया। लकड़ी की गोदाम में भीषण आग भभकने लगी। आग की इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, भायखला इलाके के मुस्तफा बाज़ार के पास लकड़ी गोदाम में सुबह 6 बजे के करीब आग लगी है। इस दौरान जैसे ही आग की घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचना मिली, तो मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची। लकड़ी की गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए घटनास्‍थल पर दमकल की आठ गाड़ियां पहुंची हैं।

बताया जा रहा है कि, महाराष्ट्र में मुंबई के भायखला इलाके के मुस्तफा बाज़ार के पास गोदाम में लगी आग पर दमकल की 8 गाड़ियां काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। तो वहीं, डिवीजनल फायर ऑफिसर के.डी.घाडीगांवकर ने बताया कि, ''सुबह क़रीब 6 बजे आग लगी। यहां पर हमारे 8 फायर इंजन और 10 वाटर टैंकर मौजूद हैं। अब तक किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। कूलिंग का काम चल रहा है।''

गोदाम में कैसे लगी आग :

महाराष्ट्र में मुंबई के भायखला इलाके में लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लगने की वजह क्‍या है, किस वजह से आग लगी है, फिलहाल इस बारे में अभी कुछ मालूम नहीं चल सका है। हालांकि, आग की इस घटना के किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT