कोरोना वैक्सीनेशन की मुहिम तेज-अब मुंबई में NCP चीफ शरद पवार ने लगवाया टीका
कोरोना वैक्सीनेशन की मुहिम तेज-अब मुंबई में NCP चीफ शरद पवार ने लगवाया टीका Twitter
महाराष्ट्र

कोरोना वैक्सीनेशन की मुहिम तेज-अब मुंबई में NCP चीफ शरद पवार ने लगवाया टीका

Author : Priyanka Sahu

महाराष्ट्र, भारत। आज 1 मार्च से कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो गया है। कोरोना टीकाकरण के 2.0 में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। देशभर में सुबह से ही वैक्सीनेशन की मुहिम तेज है। इस दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने भी मुंबई के जे.जे अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली।

शरद पवार ने ट्वीट कर कहा-

कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने के बाद शरद पवार ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट साझा कर जानकारी देते हुए बताया- मैंने आज जे.जे अस्पताल मुंबई में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। टीकाकरण ड्राइव को मजबूत करने के लिए मैं उन सभी से अपील करता हूं जो टीका लेने के लिए योग्य हैं और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि, कोरोना टीकाकरण के 2.0 में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र PM मोदी ने देश की राजधानी दिल्ली स्थित एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली। इस दौरान उन्‍हें पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी और बताया- प्रधानमंत्री मोदी को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है, अब 28 दिन में दूसरी डोज़ लगाई जाएगी।

आज तमाम नेता लगवा चुके वैक्सीन :

आज सोमवार सुबह सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वैक्सीन की वैक्सीन ली। इसके बाद कई नेताओं ने वैक्सीन लगवाई है। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, ओडिशा के CM नवीन पटनायक वैक्सीन लगवा चुके हैं।

बताते चलें कि, देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग, जिनको कोई दूसरी बीमारी है उनका टीकाकरण किया जाएगा। इस बार सरकारी अस्पतालों के साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन मिल रही है, लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन के एक डोज की कीमत केंद्र सरकार ने 250 रुपये तय की है। जबकि, सरकारी केंद्रों पर लोगों को मुफ्त में टीका लग रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT