Maharashtra Road Accident
Maharashtra Road Accident Social Media
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र चुनाव: वोटिंग के बीच वोटरों के साथ बड़ा सड़क हादसा

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • महाराष्ट्र में आज 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव शुरू।

  • वोटरों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त।

  • हादसे मेें 3 लोगों की मौत, 15 लोग घायल।

  • महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 3,237 उम्मीदवार।

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्ट्र में आज 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए लोग वोट डालने जा रहे हैं, लेकिन इस बीच वोटरों के साथ एक हादसा (Maharashtra Road Accident) होने की खबर आ रही है। दरअसल, यहां मुंबई पुणे एक्सप्रेस-वे पर आज 21 अक्‍टूबर को वोटरों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

बस के परखच्चे उड़े :

जैसे ही यह बस बउर गांव से गुजरी, इस दौरान सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई, यह टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी कि, बस के परखच्चे ही उड़ गए। इस बस में लगभग 45 लोग सवार थे और सभी लोग मुंबई से कराड के लिए निकले थे।

चुनाव मैदान में कौन-कौन :

बता दें कि, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के चुनावी दंगल में एक तरफ बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस-एनसीपी का गठबंधन है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर कुल 3,237 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसमें से 235 महिला एवं 3,001 पुरूष प्रत्याशी हैं। इसके अलावा एक थर्ड जेंडर भी चुनाव मैदान में है।

कई राजनैतिक दलों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में :

महाराष्ट्र के विधानसभ चुनावों में बीजेपी, शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी, बीएसपी, सीपीआई व सीपीआईएम समेत अन्य राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं। वहीं, बीजेपी-164, कांग्रेस-147, शिवसेना-126, एनसीपी-121, एमएनएस-101 एवं बीएसपी-262 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।महाराष्ट्र में हो रहे इस चुनाव की सबसे खास बता तो ये है कि, इस बार ठाकरे परिवार से पहली बार कोई व्‍यक्ति चुनाव मैदान में है। जी हां वर्ली सीट से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ही चुनाव लड़ रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT