गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा
गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा Social Media
भारत

गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट टूटने से 7 लोगों की मौत

Sudha Choubey

अहमदाबाद, भारत। गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, अहमदाबाद में एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिर गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल है। हादसे के बाद यहां हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा आज बुधवार दोपहर गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में हुआ है। यह हादसा गुजरात यूनिवर्सिटी के पास एस्पायर-2 नाम के भवन के निर्माण के दौरान 7वीं मंजिल से लिफ्ट टूटने की वजह से हुआ है। हादसे में मरने वालों में सभी मजदूर बताए जा रहे हैं, जो उसी निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि, गुजरात विश्वविद्यालय के पास एक बहुमंजिला इमारत का निर्माण कार्य चल रहा है। यह निर्माण कार्य बीते कई माह से चल रहा था। आज दोपहर मजदूरों को लेकर जा रही लिफ्ट अचानक गिर गई। इससे काफी ऊंचाई से लिफ्ट में सवार मजदूर सीधे नीचे आकर गिरे। हादसे के तुरंत बाद मृतकों और घायल मजदूर को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने पहुंचते ही सभी मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस और प्रशासन के लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। बड़े अधिकारी इस मामले की जांच में लग गए हैं।

अहमदाबाद के महापौर ने कही यह बात:

अहमदाबाद के महापौर के.जे. परमार ने इस हादसे को लेकर कहा कि, "एस्पायर-2 नाम की एक निजी बिल्डिंग बन रही है। उस इमारत के परिसर में 7वें मंजिल से लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मृत्यु हुई। ये घटना 9:30 बजे के आस-पास हुई। इमारत के बिल्डर ने इस बात को छुपाया और 11:30 के बाद पुलिस को जानकारी दी है।"

उन्होंने कहा कि, "हम आकलन करेंगे कि क्या उन्होंने नगर निगम के नियमों और विनियमों को तोड़ा है, हम जांच करेंगे कि क्या किसी ने गलत बिल्डिंग प्लान पारित किया है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।"

गुजरात के ही रहने वाले थे मृतक:

हादसे में मरने वाले मजदूरों के नाम भी सामने आ गए हैं। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान संजयभाई बाबूभाई नायक (20 साल), जगदीशभाई रमेशभाई नायक (21 साल), अश्विनभाई सोमभाई नायक (20 साल), मुकेश भरतभाई नायक (25 साल), राजमल सुरेशभाई खराडी (25 साल), पंकजभाई शंकरभाई खराडी (21 साल) के रूप में हुई है। ये सभी गुजरात के ही रहने वाले है। गुजरात विवि के पास बन रहे एस्पायर-2 नामक बिल्डिंग में काम किया करते थे।

पीएम मोदी ने व्यक्त की संवेदना:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में एक इमारत में लिफ्ट गिरने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT