उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में बड़ी चूक
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में बड़ी चूक Social Media
भारत

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में बड़ी चूक, सुरक्षा में तैनात 15 पुलिसकर्मी

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। नोएडा एक्सपो मार्ट में शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा को लेकर शनिवार को एक चूक देखने को मिली। उनकी सुरक्षा में तैनात 15 पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से गायब मिले।

बता दें कि, ग्रेटर नोएडा के डीसीपी के निरीक्षण के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में तैनात किए गए, दो थाना प्रभारी आईटी सेल के निरीक्षक एक महिला दरोगा समेत 15 पुलिसकर्मी गैर हाजिर पाए गए। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। इन पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत देकर सभी की गैरहाजिरी दर्ज की गई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया:

इस मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम स्थल के अंदर और बाहर इनकी ड्यूटी लगाई गई थी। इसी बीच, ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने जांच की तो पता चला कि, ये लोग कार्यक्रम स्थल पर मौजूद नहीं थे। इस दौरान दो थाना प्रभारी भी गायब मिले, गायब होने वालों में एक आईटी सेल में पोस्टेड निरीक्षक, एक उपनिरीक्षक और एक महिला उपनिरीक्षक भी शामिल हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि, ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में चल रहे इंडिया वाटर वीक का शनिवार को समापन था। समापन समारोह कार्यक्रम में भारत के उपराष्ट्रपति समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए थे। पुलिस द्वारा उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए थे। इस दौरान एक्सपो के अंदर और बाहर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

ये पुलिसकर्मी पाए गए गैर हाजिर:

आपको बता दें कि, ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की जांच की, तो दो थाना प्रभारी, एक आईटी सेल में पोस्टेड निरीक्षक, एक उपनिरीक्षक, महिला उपनिरीक्षक, छह हेड कॉन्स्टेबल, चार महिला कॉन्स्टेबल गैर हाजिर पाए गए। इसके चलते इन सभी की गैरहाजिरी दर्ज की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT