बंगाल में तीसरी बार CM के सिंहासन पर बैठेगी ममता- शपथ लेने पहुंची राजभवन
बंगाल में तीसरी बार CM के सिंहासन पर बैठेगी ममता- शपथ लेने पहुंची राजभवन Social Media
भारत

बंगाल में तीसरी बार CM के सिंहासन पर बैठेंगी ममता- शपथ लेने पहुंची राजभवन

Author : Priyanka Sahu

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का खेला हो गया है, परिणाम आ चुके हैं और एक बार फिर राज्‍य में ममता दीदी की TMC की सरकार सत्‍ता में आई है। इसके बाद अब आज तीसरी बार TMC प्रमुख ममता बनर्जी राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ भी लेने वाली हैं।

ममता बनर्जी पहुंचीं राजभवन :

पश्चिम बंगाल में TMC की प्रमुख ममता बनर्जी कोलकाता में राजभवन पहुंचीं हैं, यहां वे आज 5 मई को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगी। बंगाल राज्य में तीसरी बार ममता दीदी CM के सिंहासन पर बैठने जा रही हैं। विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद ममता बनर्जी लगातार अपने तीसरे कार्यकाल के लिए कुछ ही देर में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी।

शपथ ग्रहण का किस-किस को भेजा गया निमंत्रण:

मिली जानकारी के अनुसार, कोविड-19 महामारी के चलते इस बार का शपथ ग्रहण समारोह बेहद सादगी भरा होने वाला है। कोरोना संकट काल और उसकी गाइडलाइन्स की वजह से शपथ ग्रहण समारोह छोटा ही रखा गया है। तो वहीं, ममता दीदी के इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, निवर्तमान सदन के नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान और माकपा के वरिष्ठ नेता बिमान बोस को निमंत्रण भेजा गया है।

बता दें कि, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के चुनावी युद्ध मशीन में ममता बनर्जी की TMC पार्टी ने शानदार जीत की बाजी मारी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व वाली पार्टी भाजपा को हरा दिया है। बंगाल में इस बार सीधी लड़ाई ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच रही थी। भाजपा ने ममता बनर्जी की TMC पार्टी को टक्कर देते हुए पूरे दमखम के साथ हराने की कोशिश की, जो नाकामयाब रही। बंगाल में कमल खिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जोरदार चुनावी प्रचार प्रसार किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT