CM बीरेन ने इंफाल में डाला वोट
CM बीरेन ने इंफाल में डाला वोट Social Media
भारत

मणिपुर में आज चुनाव के पहले चरण की वोटिंग- CM बीरेन ने इंफाल में डाला वोट

Priyanka Sahu

मणिपुर, भारत। चुनावी राज्‍य में मणिपुर राज्‍य भी है, यहां भी विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। इस दौरान आज 28 फरवरी को मणिपुर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग सुबह से शुरू हो चुकी है।

पांच जिलों के 38 निर्वाचन क्षेत्रों में हो रही वोटिंग :

मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, चुराचांदपुर, बिष्णुपुर और कांगपोकपी समेत 5 जिलों के 38 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है। इस दौरान 15 महिलाओं समेत कुल 173 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में उतरकर अपनी किस्मत अजमा रहे हैं।

CM बीरेन सिंह ने इंफाल में किया मतदान :

मणिपुर में आज चुनाव की वोटिंग का माहौल बना हुआ है, मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। तो वहीं, हिंगांग से मुख्‍यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार एन बीरेन सिंह ने इंफाल के श्रीवन हाई स्कूल में वोट डालने पहुंचे और वोटिंग के बाद सभी लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए यह प्रतिक्रिया दी-

मैं उम्मीद कर रहा हूं कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के 75% लोग बीजेपी और मुझे वोट देंगे। बीजेपी पहले चरण में 38 में से कम से कम 30 सीटों की उम्मीद कर रही है। मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ अन्य मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपना बहुमूल्य वोट दें और संविधान द्वारा दी गई लोकतांत्रिक शक्ति का उपयोग करें।
मणिपुर के मुख्‍यमंत्री एन. बीरेन सिंह
  • इसके अलावा मणिपुर के उपमुख्यमंत्री युमनाम जयकुमार सिंह ने इंफाल के नॉरमथोइंग अपर प्राइमरी स्कूल मतदान केंद्र में मतदान किया।

  • मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन ने भी इम्फाल में तम्फासना गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में वोट किया और वोट डालने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "मैं मणिपुर के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें क्योंकि हमारे देश में लोकतंत्र है और लोकतंत्र की निशानी चुनाव है।"

मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज मतदान करने वाले सभी लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और अपना वोट डालने का आग्रह किया। मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 38 सीटों पर मतदान हो रहा है. आपका एक वोट आपके राज्य और देश का भविष्य तय करेगा। सभी से बड़ी संख्या में बाहर आने और मतदान करने का आग्रह किया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT