CDS जनरल बिपिन रावत की अंतिम विदाई
CDS जनरल बिपिन रावत की अंतिम विदाई  Priyanka Sahu -RE
भारत

CDS जनरल बिपिन रावत की अंतिम विदाई- तमाम नेताओं ने आवास पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार होने के कारण भारत केे शौर्य और साहस की पहचान कहे जाने वाले सुधारवादी नायक 'जनरल बिपिन रावत' की मौत हो जाने से देश में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार आज शुक्रवार को होगा। इस बीच उनके आवास पर तमाम नेता पहुंचकर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

आवास पहुंकर इन नेताओं ने रावत को दी श्रद्धांजलि :

दरअसल, CDS जनरल रावत का आज राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट में आज शाम के समय होगा। इस दौरान CDS जनरल बिपिन रावत की अंतिम विदाई से पहले उनके और उनकी पत्नि मधुलिका रावत के पार्थिक शरीर को आम जनता कारज मार्ग स्थित आवास पर रखा गया है, श्रद्धांजलि देने के लिए यहां तमाम नेतागण पहुंच रहे हैं। इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि-

  • दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

  • कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

  • केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और रामदास आठवले ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

  • कांग्रेस नेता हरिश रावत ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

  • भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी।

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

CDS जनरल बिपिन रावत का जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। ये देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके जाने से पूरा देश गमगीन है। दुखी मन से हमें उन्हें विदा करना पड़ रहा है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

बिपिन रावत और मधुलिका रावत को बेटियों ने दी श्रद्धांजलि :

दिल्ली में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत को उनकी बेटियों कीर्तिका और तारिणी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी उनके आवास पहुंचकर CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी है।

बता दें कि, इससे पहले दिल्‍ली में बरार स्क्वायर श्मशान घाट में ब्रिगेडियर एल. एस. लिड्डर का अंतिम संस्कार किया गया, इस दौरान भी उन्‍हें कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT