Atal Bihari Jayanti
Atal Bihari Jayanti  Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

Atal Bihari Jayanti: अटल बिहारी को नमन कर बोले PM- उनका समर्पण और सेवा अमृतकाल में प्रेरणास्रोत बना रहेगा

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • अटल बिहारी वाजपेयी की आज 99वीं जयंती

  • सदैव अटल पर PM मोदी सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी

  • अटल बिहारी का समर्पण और सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणास्रोत बना रहेगा: PM मोदी

Atal Bihari Vajpayee Jayanti 2023: सुशासन के प्रणेता, भारतीय राजनीति के युगपुरुष, देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अटल बिहारी वाजपेयी की आज 99वीं जयंती है। इस मौके पर देश के नेताओं ने टल बिहारी वाजपेयी को नमन कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व प्रधानमंत्री, परम श्रद्धेय स्‍व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाई जाती है। तो वहीं, इस मौके पर PM नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और अन्य ने सदैव अटल पहुंचकर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 99वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

अटल बिहारी की 99वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर देश के सभी परिवारजनों की ओर से मेरा कोटि-कोटि नमन। वे जीवनपर्यंत राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटे रहे। मां भारती के लिए उनका समर्पण और सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, हमारे पथ प्रदर्शक, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूँ। राष्ट्रोत्थान व जनसेवा को समर्पित आपका संपूर्ण जीवन सदैव हमारी प्रेरणा बना रहेगा।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूँ। अटल जी ने निःस्वार्थ भाव से देश व समाज की सेवा की और भाजपा की स्थापना के माध्यम से देश में राष्ट्रवादी राजनीति को नई दिशा दी। जहाँ एक ओर उन्होंने परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में विश्व को उभरते भारत की शक्ति का एहसास करवाया, तो वहीं दूसरी ओर देश में सुशासन की परिकल्पना को चरितार्थ किया। उनके विराट योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की 99वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, देश के पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' परम श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर कोटिशः नमन। माँ भारती की सेवा में समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्तंभ है। आप सभी प्रदेशवासियों को 'सुशासन दिवस' की अनंत शुभकामनाएं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर सादर नमन। आपकी सर्व स्वीकार्यता, नम्रता व नैतिकता वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में एक प्रेरणापुंज है।
अशोक गहलोत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT