अटल समाधि स्‍थल पर राष्‍ट्रपति, PM ने दी श्रद्धांजलि
अटल समाधि स्‍थल पर राष्‍ट्रपति, PM ने दी श्रद्धांजलि Social Media
भारत

Atal Bihari Vajpayee Jayanti: अटल समाधि स्‍थल पर राष्‍ट्रपति, PM समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। राष्ट्रवाद के प्रणेता, सुशासन के संवाहक एवं वैश्विक पटल पर मां भारती का गौरव बढ़ाने वाले जन नेता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को आज पूरा देश सादर नमन कर रहा है। भारत के सबसे लोकप्रिय राजनेताओं में से एक पूर्व प्रधानमंत्री 'अटल बिहारी वाजपेयी' की आज 25 दिसंबर को जयंती है, इस मौके पर देश की राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत तमाम गणमान्‍य नेता उनके समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर पहुंचे।

समाधि स्‍थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित :

दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर दिल्ली में सदैव अटल समाधि स्‍थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के कई नेताओं ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।

इन नेताओं ने भी सदैव अटल समाधि स्थल पर पुष्पांजलि दी-

  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें सदैव अटल समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की।

  • केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें सदैव अटल समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की।

  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वाजपेयी की जयंती पर सदैव अटल समाधि स्थल पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने वाजपेयी की जयंती पर सदैव अटल समाधि स्थल पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाजपेयी की जयंती पर सदैव अटल समाधि स्थल पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

  • गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सदैव अटल समाधि स्थल पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

भारत के लिए अटल जी का योगदान अमिट है :

इसके अलावा आज सुबह PM नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट जारी किया, जिसमें एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- अटल जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन। भारत के लिए उनका योगदान अमिट है। उनका नेतृत्व और दूरदृष्टि लाखों लोगों को प्रेरित करती है।

भारतीय राजनीति के शिखर स्तंभ अटल जी का जीवन देश को पुनः परम वैभव पर ले जाने में समर्पित रहा। उन्होंने विकास व सुशासन के नये युग की नींव रख अपने नेतृत्व से दुनिया को भारत के सामर्थ्य से परिचित कराया और जनता में राष्ट्रगौरव का भाव जगाया। आज अटल जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
भारतीय राजनीति के युगपुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर कोटिशः नमन। राष्ट्र को समर्पित आपका जीवन सदैव हमारी प्रेरणा है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
मूल्यों व आदर्शों की राजनीति के साधक, प्रखर वक्ता, उत्कृष्ट कवि, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! आपका ऋषितुल्य जीवन सभी राष्ट्र आराधकों के लिए प्रेरणा है। आप सभी को 'सुशासन दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं!
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ
भारतीय राजनीति के शलाका पुरुष, ओजस्वी कवि, प्रखर वक्ता, पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर कोटिशः नमन व सुशासन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका शुचितापूर्ण जीवन एवं देश के विकास हेतु दिया गया अप्रतिम योगदान हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT