दिल्ली के आजाद मार्केट में लगी भीषण आग, दुकानें जलकर हुई खाक
दिल्ली के आजाद मार्केट में लगी भीषण आग, दुकानें जलकर हुई खाक Social Media
भारत

दिल्ली के आजाद मार्केट में लगी भीषण आग, दुकानें जलकर हुईं खाक

Sudha Choubey

दिल्ली, भारत। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) आज शनिवार सुबह आजाद मार्केट में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। खबर है कि, दिल्ली के आज़ाद मार्केट में आज सुबह 4-5 दुकानों में भीषण आग लग गई। आग के कारण कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। वहीं अग्निशमन अभियान के दौरान सिलेंडर फटने से 5 लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं।

मिली जनकारी के अनुसार, ये घटना सुबह 4.41 बजे की है। आग लगने की खबर सामने आने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि, दुकानों के अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया है। इसके साथ ही आस-पास की दुकानों की बिल्डिंग भी आग की लपटों से काली हो गई है। आग लगने के बाद दमकल विभाग को इसके बारे में सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कम से कम 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए हैं। तीनों को आननफानन में हॉस्पिटल भेज दिया गया है। हालांकि तीनों घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि इस घटना में कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

दमकल विभाग के अधिकारी ने कही यह बात:

इस आग के बारे में बात करते हुए दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि, "आग इलाके की तीन इमारतों में फैली हुई थी और अब उस पर काबू पा लिया गया है।"

वहीं डिविजनल फायर ऑफिसर जीतेन्द्र अटवाल ने इस घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि, "आजाद बाजार में अग्निशमन अभियान के दौरान सिलेंडर फटने से पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गये। सभी घायल सुरक्षित और स्थिर स्थिति में हैं। आग लगने वाली जगह पर ढही इमारत का मलबा हटाने के लिए आपदा प्रबंधन टीमों को बुलाया गया है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT