उपराष्‍ट्रपति चुनाव में NDA उम्‍मीदवार को देंगी वोट
उपराष्‍ट्रपति चुनाव में NDA उम्‍मीदवार को देंगी वोट Social Media
भारत

मायावती का चौंकाने वाला ऐलान- उपराष्‍ट्रपति चुनाव में NDA उम्‍मीदवार को देंगी वोट

Priyanka Sahu

उत्‍तर प्रदेश, भारत। देश में 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव होने से पहले आज बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती किसे वोट देंगी, इस बारे में उन्‍होंने ऐलान कर सभी को चौंका दिया है और NDA उम्‍मीदवार को समर्थन कर उन्‍हें वोट दिए जाने की बात कही है।

जगदीप धनखड़ को देंगी वोट :

दरअसल, बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने साफ कहा है कि, ''बीएसपी, एनडीए के उम्‍मीदवार जगदीप धनखड़ को वोट देंगी। इस बारे में मायावती ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी और बताया कि, ''उपराष्‍ट्रपति चुनाव में उनकी पार्टी ने एनडीए उम्‍मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का फैसला किया है।''

मायावती ने ट्वीट में लिखा- सर्वविदित है कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता और विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ। अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक 6 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है।

बीएसपी ने ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित और अपनी मूवमेंट को भी ध्यान में रखकर जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है और जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूं।
BSP की प्रमुख मायावती

हालांकि, इससे पहले जब राष्‍ट्रपति चुनाव हुए थे तक BSP की ओर से एनडीए के उम्‍मीदवार को ही समर्थन दिया गया था और उपराष्‍ट्रपति चुनाव में भी मायावती ने सत्तापक्ष के उम्‍मीदवार को समर्थन दिया।

बता दें कि, देश में उपराष्ट्रपति के चुनाव 6 अगस्त को होंगे, चुनाव की प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर शाम को 5:00 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद इसी दिन चुनाव के नतीजे भी जारी हो जाएंगे। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव मैदान में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) ने पश्चिम बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ को चुनाव मैदान में उतारा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT