MCI Advisory for MBBS Exams 2020
MCI Advisory for MBBS Exams 2020 Social Media
भारत

MBBS Exams 2020: बिना परीक्षा दिए नहीं मिलेगा प्रमोशन

Author : Kavita Singh Rathore

MBBS Exams 2020: इस साल कोरोना वायरस के चलते कई बोर्ड और कॉलेज की परीक्षाएं नहीं हो सकीं। इसलिए सरकार द्वारा उचित कदम उठाते हुए कई परीक्षा लिए बिना ही रिजल्ट की घोषणा करने के आदेश दे दिए। परंतु अब मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) ने MBBS की परीक्षाओं को लेकर जरूरी एडवाइजरी जारी की है। इसमें MCI के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा MBBS यूनिवर्सिटी/कॉलेज एग्जाम्स और एक्सटर्नल एग्जामिनर्स को लेकर अहम आदेश दिए हैं।

MBBS की अधूरी परीक्षा :

दरअसल, लॉकडाउन के चलते कई परीक्षाओं के साथ ही MBBS की परीक्षा भी अधूरी रह गई थी। इन्हीं परीक्षा के लिए ही MCI ने एडवाइजरी जारी की है। MCI के अनुसार, MBBS के किसी भी स्टूडेंट को बिना परीक्षा दिए प्रमोशन नहीं मिलेगा। साथ ही सभी कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि, वह MBBS की परीक्षाएं कराए और इसमें सभी स्टूडेंट को शामिल होना अनिवार्य है। हालांकि, इन परीक्षाओं को करने की कोई तारीख सामने नहीं आई है परन्तु एडवाइजरी के निर्देशों के अनुसार सभी कॉलेज को खुलने के दो महीने के अंदर MBBS कोर्स की परीक्षाएं कराने की बात कही गई है।

MCI बोर्ड ऑफ गवर्नर्स :

MCI बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने मेडिकल के MBBS एग्जाम्स में कुछ छूट देने की बात भी कही है। बता दें MBBS स्टूडेंट्स को एक्सटर्नल एग्जाम्स के लिए एग्जामिनिर्स की नियुक्ति और परीक्षा पैटर्न को लेकर छूट मिलेगी। इसके अलावा MBBS यूनिवर्सिटी एग्जाम्स इस बार PG मेडिकल फाइनल ईयर एग्जाम्स की तरह लिए जाएंगे। यदि कोरोना के इसी तरह लगातार बढ़ते मामलों जके चलते एक्सटर्नल एग्जामिनर्स राज्य के बाहर से उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, तो उसी राज्य की दूसरी यूनिवर्सिटी से से एग्जामिनर बुला कर एग्जाम कराये जा सकते हैं।

एवाईजरी के अनुसार :

इस एवाईजरी के अनुसार 2020 के पहले 6 महीने के दौरान फाइनल ईयर के सप्लीमेंट्री एग्जाम देने वाले छात्रों की परीक्षाएं भी जल्द आयोजित की जाएंगी। MBBS की सभी एक्सटर्नल एग्जामिनर्स को परीक्षा केंद्र पर शारीरिक रूप से उपस्थित होना अनिवार्य होगा। यदि वह ऐसा नहीं कर सके तो आधे एग्जामिनर्स परीक्षा की जगह पर उपस्थित होंगे और बाकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परीक्षा में शामिल होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT