दिल्ली चुनाव को लेकर सोनिया गांधी के आवास पर 11 जनवरी को बैठक
दिल्ली चुनाव को लेकर सोनिया गांधी के आवास पर 11 जनवरी को बैठक Social Media
भारत

दिल्ली चुनाव को लेकर सोनिया गांधी के आवास पर 11 जनवरी को बैठक

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत चालू है। ऐसे में सभी पार्टी कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। इस कड़ी में प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 11 जनवरी को पार्टी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर होगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का ऐलान हो गया है। 8 फरवरी को दिल्ली की 70 सीटों पर चुनाव होगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव में 14 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसे में कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है।

पार्टी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर 11 जनवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक।

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 11 जनवरी के बाद ही जारी होने की संभावना है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT