17 राज्‍यों में मौसम‍ विभाग का अलर्ट जारी
17 राज्‍यों में मौसम‍ विभाग का अलर्ट जारी  Social Media
भारत

Weather Update: नहीं थम रहा बारिश का दौर- 17 राज्‍यों में मौसम‍ विभाग का अलर्ट जारी

Priyanka Sahu

Weather Update: मानसून की विदाई से पहले मौसम अपने तेवर बदलते हुए देशभर के कई राज्‍यों में झमाझम बरस रहा है, मौसमी सिस्टमों के चलते शीतकालीन बारिश का दौर थम ही नहीं रहा है, जिसके चलते मौसम‍ विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।

17 राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी :

दरअसल, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद समेत एनसीआर के ज्‍यादातर हिस्‍सों में लगातार बारिश हो रही है, ऐसे में मौसम विभाग ने 17 राज्‍यों में कहीं हल्‍की, कहीं मध्‍यम तो कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बारिश के चलते कई इलाकों में भरा पानी :

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में भारी बारिश का स‍िलसिला जारी है। रातभर बारिश के चलते दिल्‍ली के कई इलाकों में पानी भरा रहा है। गुरुग्राम में भी सड़कों पर जलभराव है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा में पानी सोसायटियों के ग्राउंड फ्लोर तक पहुंच रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि, "अभी दो-तीन बारिश जारी रहेगी। कहीं-कहीं काफी तेज बारिश का अनुमान लगाया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से जरूरी हो तभी बाहर निकलने को कहा है। राजधानी में रविवार को बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश होगी। अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक रह सकता है। 10 अक्टूबर को बारिश हल्की हो जाएगी। तापमान बढ़कर 26 डिग्री तक पहुंच सकता है। 12 अक्टूबर से मौसम पूरी तरह शुष्क हो जाएगा और तापमान बढ़ने लगेगा। 14 अक्टूबर तक यह दोबारा 30 डिग्री पर पहुंच सकता है।"

उत्तर भारत समेत दिल्ली, NCR में 9 और 10 अक्टूबर को तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। 11 अक्टूबर को भी हल्की बारिश हो सकती है। फिलहाल 3 दिन तक मौसम इसी स्थिति में बना रहेगा। मौसम विभाग ने रविवार को 17 राज्‍यों में बारिश का अनुमान जारी किया है। उत्‍तराखंड के चंपावत में भारी बारिश के बीच भूस्खलन से टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग बंद हुआ।
मौसम विज्ञानी महेश पलावत

मौसम विभाग के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्‍ली और एनसीआर के अलावा आज हरियाणा के सोनीपत, होडल, यूपी के मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हस्तिनापुर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, मुरादाबाद, हापुड़, संभल, खुर्जा, बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, मथुरा और आगरा में भी हल्‍की से तेज बारिश एवं राजस्‍थान के भरतपुर में तेज बारिश हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT