केजरीवाल की जासूसी करा रही मोदी सरकार : आप
केजरीवाल की जासूसी करा रही मोदी सरकार : आप Raj Express
भारत

केजरीवाल की जासूसी करा रही मोदी सरकार : आप

News Agency, राज एक्सप्रेस

ई दिल्ली। आम आदमी पार्टी(आप) ने मोदी सरकार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की जासूसी कराने का गुरुवार को आरोप लगाया। ‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने संवाददाताओं से आज कहा कि मोदी सरकार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के जरिए अरविंद केजरीवाल की जासूसी करा रही है। एक चुने हुए मुख्यमंत्री के घर के बाहर पुलिसकर्मी 24 घंटे सादी वर्दी में घूम रहे हैं और वहां आने-जाने वाले लोगों पर नजर रख रहे हैं। श्री भारद्वाज ने कहा कि राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को इस गंभीर मामले पर पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद की ओर से लिखे पत्र में कहा गया, ‘‘इस पत्र के माध्यम से हम आपका ध्यान एक बेहद गंभीर विषय की ओर आकर्षित करना चाहते हैं। दिल्ली की जनता ने बड़े विश्वास और प्रेम के साथ अपने बेटे अरविंद केजरीवाल को तीन बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया है। दुख की बात है कि एक लोकप्रिय जननेता की सुरक्षा के साथ समय-समय पर चूक हुई है और कई बार अरविंद केजरीवाल पर हमले भी हुए हैं। राज्य की पुलिस की ज़िम्मेदारी होती है, अपनी जनता को सुरक्षा देना। दुख की बात है कि दिल्ली की जनता तो छोड़िए, पुलिस मुख्यमंत्री को भी सुरक्षित नहीं रख पा रही है। पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर एक ड्रोन उड़ता देखा गया था। संदेह की बात है कि आज तक उस मामले में कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है।’’

पत्र में लिखा गया है ,“पिछले तीन-चार दिन से हम देख रहे हैं कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के कुछ अफसर मुख्यमंत्री आवास के बाहर 24 घंटे घूम रहे हैं। उनसे पूछा जाता है तो कहते हैं कि हम स्पेशल टास्क पर हैं। ऐसा कौन सा टास्क दिल्ली पुलिस ने इन्हें दिया है? क्या अब इन अफ़सरों के जरिए सीएम केजरीवाल की जासूसी करवाई जा रही है? हर राज्य की पुलिस अपने मुख्यमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम करती है। दिल्ली पुलिस क्यों अपने मुख्यमंत्री की जासूसी करा रही है? क्या ये पूरी तरह से ग़ैर-क़ानूनी नहीं है?”

श्री भारद्वाज ने कहा ,“ यह सवाल उठाता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के ऊपर जासूसी केंद्र सरकार क्यों करा रही है? यह सवाल उठता है और मामला गंभीर इसलिए हो जाता है, क्योंकि हमारे और केंद्र सरकार के बीच मतभेद जग जाहिर हैं। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राजनीतिक तौर पर खत्म करना चाहते हैं। वह आम आदमी पार्टी को निपटाना चाहते हैं। ऐसे में दिन-रात जासूसी करना गंभीर सवाल पैदा कर रहा है।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT