IAS Pooja Singhal Suspended
IAS Pooja Singhal Suspended Social Media
भारत

मनी लॉन्ड्रिंग केस: IAS पूजा सिंघल को किया गया निलंबित, विभाग ने जारी की अधिसूचना

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering) में ED द्वारा गिरफ्तार IAS पूजा सिंघल (Pooja Singhal) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि, झारखंड सरकार ने राज्य की खनन सचिव पूजा सिंघल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले के चलते निलंबित कर दिया है। झारखंड के कार्मिक विभाग की और से इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है। जारी अधिसूचना में ED के द्वारा PMLA 2002 की धारा 19 के तहत गिरफ्तारी का उल्लेख किया गया है।

बता दें कि, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में फंसी झारखंड की महिला आईएएस पूजा सिंघल को बीते दिन बुधवार प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें आज विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया। विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय की मांग पर आईएएस पूजा सिंघल को 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

जानकारी के लिए बता दें, ईडी ने पूजा सिंघल को आज गुरुवार से पांच दिनों के लिए रिमांड पर लिया है। उनसे रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ की जा रही है। इस दौरान पूजा सिंघल का ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया जिसके बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच की।

बताते चलें कि, खूंटी में मनरेगा राशि की कथित हेराफेरी से जुड़े धनशोधन मामले एवं अन्य आरोपों की जांच के सिलसिले में पूजा सिंघल और उनके पति को ED ने पूछताछ के लिए समन भेजा था। इसके बाद बीते मंगलवार को वह ED के सामने पेश हुई थी, जहां उनसे नौ घंटे तक पूछताछ की गई थी। बीते कुछ दिनों पहले ED ने अवैध खनन मामले में पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के यहां छापेमारी की थी। जिसमें जांच एजेंसी को 17 करोड़ रूपये कैश बरामद हुए थे। खनन सचिव पूजा सिंघल के सभी ठिकानों से कुल 19.31 करोड़ रुपये बरामद किये गए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT