Monkeypox: बिहार में मिला मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मरीज
Monkeypox: बिहार में मिला मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मरीज Social Media
भारत

Monkeypox: बिहार में मिला मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मरीज, अलर्ट पर विभाग

Sudha Choubey

पटना, भारत। मंकीपॉक्स के मामले दुनिया भर में बढ़ते ही जा रहे हैं। देश के कई राज्यों में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के मरीजों के मिलने के बाद बिहार में भी एक संदिग्ध मरीज मिल गया है। मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है कि, मरीज मंकी पॉक्स का ही है।

पटना भेजा जाएगा मरीज का सैंपल:

मिली जानकारी के अनुसार, संदिग्ध महिला मरीज पटना सिटी के गुडहट्टा एरिया की बतायी जा रही है। मरीज का सैंपल जांच के लिए पटना मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। इधर केंद्र सरकार ने भी मंकीपॉक्स को लेकर बिहार सरकार को अलर्ट किया है। संभावित खतरे को लेकर बिहार सरकार भी तैयारियों में जुट गई है।

विभाग अलर्ट पर:

बता दें कि, देश के साथ-साथ मंकीपॉक्स को लेकर बिहार में भी अलर्ट है। केंद्र सरकार से मिली गाइडलाइन को सभी चिकित्सा प्रभारियों को भेजा जा चुका है। आज ही स्वास्थ्य विभाग ने राज्य भर के सिविल सर्जन को अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने को कहा है, साथ ही राज्य के सभी जिलों के लिए एक विस्तृत गाइडलाइन भी भेजी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक:

आपको बता दें कि, आज मंगलवार को ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने इसको लेकर बैठक भी की है। आज हुई इस बैठक में बिहार स्वास्थ्य मंत्रालय के अपर मुख्य सचिव, सभी वरीय अधिकारी, राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जन, सभी मेडिकल कॉलेजों के सुपरिटेंडेंट्स शामिल हुए।

बीमारी से सतर्क रहने की जरूरत है: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

बिहार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा कि, "मंकीपॉक्स को लेकर आज हमने हाई लेवल की बैठक की है और बैठक में हमने इसके लक्षण क्या है, लक्षण दिखाई देने के बाद उसकी जांच करना और उससे संबंधित सभी सुझाव पर चर्चा की। हमें इस बीमारी से सतर्क रहने की जरूरत है और दिशानिर्देशों का पालन करना है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT