अपर्णा यादव ने भाजपा की ज्‍वाइन
अपर्णा यादव ने भाजपा की ज्‍वाइन Social Media
भारत

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अपर्णा यादव ने भाजपा की ज्‍वाइन

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही नेताओं का पार्टी में दलबदल व पार्टियां ज्‍वाइन करने का सिलसिला जारी है। अब आज बुधवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव ने बड़ा झटका दिया है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गई है।

बीजेपी कार्यालय पहुंची अपर्णा यादव :

दरअसल, आज सुबह से ही अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल हुए जाने का संस्‍पेस बना हुआ था, जिसपर विराम लग गया है और आज सुबह-सुबह समाजवादी पार्टी (SP) के नेता मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव बीजेपी कार्यालय पहुंची। इस दौरान उन्‍होंने उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं।

भरतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने पार्टी को धन्यवाद दिया है।

मैं पार्टी को धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे पार्टी का हिस्सा बनने का मौका दिया। मैं हमेशा से पीएम मोदी से प्रभावित रहती थी और मेरे चिंतन में हमेशा राष्ट्र सबसे पहले है और मेरे लिए राष्ट्र धर्म सबसे पहले हैं।
अपर्णा यादव

तो वहीं, अपर्णा यादव के BJP में शामिल होने पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- मुलायम सिंह की पुत्रवधू होने के बावजूद भी अपर्णा यादव ने अपने विचार रखे हैं। काफी दिनों की चर्चा के बाद उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया।

मैं अपर्णा यादव जी का हृदय से स्वागत करता हूं। पश्चिम यूपी में चुनाव होने वाला है और SP के शासन में गुंडागर्दी को इतना महत्व दिया जाता है कि पश्चिम उ.प्र. में कोई बेटी सुरक्षित नहीं थी। अपर्णा को शुरू से लगता था कि योगी जी के शासन में एक अच्छा सुशासन है।
उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT