Lokmanya Tilak Express Train Accident
Lokmanya Tilak Express Train Accident Priyanka Sahu -RE
भारत

मालगाड़ी से टकराई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, पटरी से उतरे 8 डिब्‍बे

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • ओडिशा के कटक में घने कोहरे से ट्रेन हादसा

  • मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पटरी से उतरी

  • लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस मालगाड़ी के गार्ड वैन से टकराई

  • ट्रेन हादसे में 15-20 लोग घायल, राहत-बचाव कार्य जारी

  • रेलवे एक्सीडेंट मेडिकल वैन घटनास्थल पर मौजूद

राज एक्‍सप्रेस। इन दिनों पूरे उत्तर भारत में हर तरफ चारों ओर कोहरे ही कोहरे की धुंध है, ज्‍यादा दूर का नजारा तो दिखता ही नहीं है। इसी बीच इस कोहरे के कारण हाल ही में एक ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है कि, आज तड़के ओडिशा के कटक में नरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन पटरी से उतर गई (Lokmanya Tilak Express Train Accident) है। इस हादसे के बाद हर ओर चीख-पुकार मच गई।

पटरी से उतरे 8 डिब्‍बे :

कटक के पास नरगुंडी रेलवे स्टेशन पर 'भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस' ट्रेन मुंबई से भुवनेश्वर जा रही थी, इसी दौरान गाड़ी नंबर 12879 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस सुबह 7 बजे के आस-पास मालगाड़ी के गार्ड वैन से टकरा गई। इस कारण लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन के एक-दो नहीं, बल्कि 8 डिब्‍बे पटरी से उतरे गये, इस ट्रेन हादसे में लगभग 15-20 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है, जिसमें से 6 की हालात काफी गंभीर बताई जा रही है। हालांकि, घायलों को कटक मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है।

आनन-फानन में राहत-बचाव कार्य शुरू :

इस ट्रेन हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर टीम पहुंची और आनन-फानन में राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि, घटनास्‍थल पर रेलवे एक्सीडेंट मेडिकल वैन मौजूद है। वहीं, ईस्ट कोस्ट रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (CPRO) ने बताया कि, ''सलागांव के नजदीक लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं, फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।''

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT