RBI द्वारा उठाए गए कदमों की PM मोदी सहित इन नेताओं ने की सराहना
RBI द्वारा उठाए गए कदमों की PM मोदी सहित इन नेताओं ने की सराहना Social Media
भारत

RBI द्वारा उठाए गए कदमों की PM मोदी सहित इन नेताओं ने की सराहना

Author : Priyanka Sahu

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए यहाँ एक तरफ लोग अपने-अपने घरों में कैद रहकर सहयोग दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ लोग आगे आकर अपने-अपने तरीके से सरकार को आर्थिक मदद भी दे रहे हैं। हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) प्रेस कांफ्रेंस कर ग्राहकों के लिये जो पिटारा खोला है व अर्थव्यवस्था के लिए कुछ बड़े ऐलान किए जाने के बाद उनके द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना होने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं ने भी तारीफ़ की है।

RBI के फैसलों का मोदी ने किया स्वागत :

दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जो एलान किए हैं, उन सभी फैसलों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया और RBI के कदमों की तारीफ की है। इतना ही नहीं इस बारे में PM मोदी ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया भी साझा करते हुये अपने ट्वीट में लिखा-

आज आरबीआई ने कोरोना वायरस के असर से हमारी अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं, ये घोषणाएं लिक्विडिटी को बढ़ाएंगी, फंड की लागत को कम करेगी और इसके साथ ही कारोबार और मध्यम वर्ग को इनसे मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

निर्मला सीतारमण ने भी किया ट्वीट :

इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी RBI के इन कदमों को लेकर संतोष जताया और ट्वीट किया है।

चिदंबरम ने भी किया ट्वीट :

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी कोरोना संकट के मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो दर में कटौती के फैसले की सराहना तो की, वहीं दूसरी ओर एक फैसला स्पष्ट नहीं है की बात भी कही है।

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘‘मैं रेपो रेट में कटौती के आरबीआई के फैसले और अधिक नकदी प्रदान करने के लिए उठाए कदमों का स्वागत करता हूं, लेकिन EMI की तिथि आगे बढ़ाने पर आरबीआई का निर्देश अस्पष्ट है और यह अधूरे मन से किया गया है। मांग यह है कि सभी ईएमआई के भुगतान की तिथियां स्वत: आगे बढ़नी चाहिए।’’ साथ ही उन्होंने ये दावा किया, ‘‘मैंने सुझाव दिया था कि सभी तिथियों को 30 जून तक बढ़ाया जाए, अब कर्ज लेने वालों को बैंकों पर निर्भर बना दिया गया है और वे निराश होंगे।’’

बता दें कि, आज 27 मार्च को उपजी आर्थिक तबाही के हालातों को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भी मिशन मोड में आकर आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कांफ्रेंस कर ब्याज दरों, LAF और REVERSE REPO दर में कटौती करते हुये कई बड़े ऐलान किये हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT