Google CEO व PM मोदी की वर्चुअल मीटिंग-कई विषयों पर की चर्चा
Google CEO व PM मोदी की वर्चुअल मीटिंग-कई विषयों पर की चर्चा Twitter
भारत

Google CEO व PM मोदी की वर्चुअल मीटिंग-कई विषयों पर की चर्चा

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। भारत में कोरोना वायरस के संकटकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल मीटिंग (वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग) के जरिये बातचीत का सिलसिला जारी है। आज ही PM मोदी ने दुनियाभर में जानी मानी सर्च इंजन कंपनी Google के CEO सुंदर पिचाई के साथ बातचीत की है।

PM मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात :

इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी है। PM मोदी ने बताया कि, "हमने कई विषयों पर बात की, विशेष रूप से भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति का लाभ देने के मसले पर अच्छी चर्चा हुई।"

PM मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- सुंदर पिचाई से बातचीत के दौरान मैंने नई कार्य संस्कृति के बारे में बात की जो कोरोना के समय में उभर रही है। हमने उन चुनौतियों पर चर्चा की जो वैश्विक महामारी ने खेल जैसे क्षेत्रों में ला दी है। हमने डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में भी बात की।

PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'मुझे गूगल की ओर से कई सेक्टर में किए जा रहे कामों के बारे में पता चला, खासतौर पर एजुकेशन, लर्निंग, डिजिटल इंडिया, डिजिटल पेमेंट समेत अन्य क्षेत्रों में पीएम मोदी ने सुंदर पिचाई के साथ गूगल समेत भारत में टेक्नोलॉजी क्षेत्र में संभावनाओं पर भी बात की।

बताया गया है कि, PM मोदी और Google के CEO सुंदर पिचाई ने बातचीत के दौरान गूगल ने भारत में 75,000 करोड़ रुपए के निवेश की भी बात कही।

सुंदर पिचाई ने किया यह ऐलान :

तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत करने के बाद सुंदर पिचाई ने ऐलान किया कि, "भारत के डिजिटलीकरण के लिए गूगल कई घोषणा करने के लिए उत्साहित है, हम भारत में अगले 5-7 सालों में 75,000 करोड़ रुपए या 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेंग, ये निवेश इक्विटी इनवेस्टमेंट, पार्टनरशिप और ऑपरेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्मम से किया जाएगा।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT