राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 पर मोदी-शाह का  देशवासियों के लिए संदेश
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 पर मोदी-शाह का देशवासियों के लिए संदेश Priyanka Sahu -RE
भारत

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 पर मोदी-शाह का देशवासियों के लिए संदेश

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। देशभर में आज का दिन भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए महत्वपूर्ण है, क्‍योंकि आज लोकतंत्र का त्योहार यानी 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' है, जिसे हर वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। वर्ष 2021 में इस बार देश 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) मना रहा है।

इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' पर देशवासियों को बधाई दी...

PM मोदी नेे की चुनाव आयोग की तारीफ :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''राष्ट्रीय मतदाता दिवस चुनाव आयोग द्वारा हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने को मजबूत करने और चुनावों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए उल्लेखनीय योगदान की सराहना करने का एक अवसर है। यह मतदाता पंजीकरण सुनिश्चित करने की आवश्यकता को लेकर जागरूकता फैलाने का भी दिन है, खासकर युवाओं में।''

मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है, यह हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मैं सभी मतदाताओं विशेषकर युवाओं से अपील करता हूँ कि आप सजग व जागरुक होकर राष्ट्रहित में अपने मताधिकार का उपयोग करने का संकल्प लें व अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
गृह मंत्री अमित शाह

बता दें कि, भारत में हर वर्ष लोकतंत्र का त्योहार 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' युवा वोटर्स को अपने मताधिकार के प्रति जागरुक करने के लिए मनाया जाता है। इस दिवस पर हर भारतीय नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में हिस्सा लेने की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के हर एक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव के लिए जरूरी होता है, इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT