Nationalist Congress Party President Sharad Pawar tests positive for coronavirus
Nationalist Congress Party President Sharad Pawar tests positive for coronavirus Social Media
भारत

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को हुआ कोरोना, लोगों से की ये अपील

Author : Sudha Choubey

महामारी कोरोना वायरस संक्रमण और कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन पूरे देश में में हाहाकार मचा रखा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। पवार ने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना टेस्‍ट कराने की अपील की है।

शरद पवार ने ट्वीट करते हुए कही यह बात:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर बताया कि, वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "मैंने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है। मैं अपने डॉक्टरों द्वारा दिए गए सुझाव का पालन कर रहा हूं। चिंता की कोई बात नहीं है।"

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि, "मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं, जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में रहे हैं, वो अपना परीक्षण करवाएं और सभी आवश्यक सावधानी बरतें।" शरद पवार इससे पहले भी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। शरद पवार अगस्त 2020 में कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

बता दें कि, इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और दामाद सदानंद भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उसके बाद शरद पवार के रोहित भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे।

वहीं, आदित्य ठाकरे के मौसेरे भाई वरुण सरदेसाई भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले भी कई मंत्री, विधायक और नेता कोरोना की चपेट में आए हैं। इससे पहले मंत्री बालासाहेब थोराट, राज्य मंत्री प्राजक्त तनपुरे, मंत्री यशोमति ठाकुर, ट्राइवल डेवलपमेंट मिनिस्टर केसी पाडवी और शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ भी संक्रमित पाए गए थे।

आपको बता दें कि, भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। रोजाना कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहें हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,06,064 नए मामले सामने आए और 2,43,495 रिकवरी हुईं और 439 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। हालांकि, देश में आज कल से 27,469 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,33,533 मामले आए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT