Naugarh Railway Station Renamed
Naugarh Railway Station Renamed  Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर रखा गया यह...

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत में कई राज्यों के नाम बदलने का सिलसिला पिछले कुछ समय से चल ही रहा है। वहीं, अब एक रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का ऐलान किया गया है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल की सीमा के करीब स्थित नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की घोषणा की है।

बदला हुआ नाम :

दरअसल, भारतीय रेलवे द्वारा पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल की सीमा के करीब स्थित नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर सिद्धार्थ नगर रख दिया गया हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार यानि 5 अक्टूबर को 'नौगढ़ रेलवे स्टेशन' (Naugarh Railway Station) के नए नाम 'सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन' (Siddharthnagar Railway Station) को आम लोगों को समर्पित किया। बताते चलें, इस रेलवे स्टेशन का निर्माण लगभग 115 साल पहले 1905 में किया गया था। यह गोरखपुर-गोण्डा लूप मीटर गेज सेक्शन बनने पर बनाया गया था। इसे छोटी लाइन के नाम से भी जाना जाता हैं।

बाकी शहरों से जोड़ा गया गेज :

यहाँ रेल सेक्शन के गेज को 2015 में बदल कर देश के बाकी शहरों से जोड़ दिया गया था। नौगढ़ रेलवे स्टेषन को अब एक आदर्श रेलवे स्टेशन घोषित कर दिया गया है। यहां से यात्रियों को काफी बेहतर सुविधा देने की कोशिश की जा रही हैं। इस रेलवे स्टेशन के नए नाम को टूरिज्म के लिहाज से सिद़्धार्थ नगर रेलवे स्टेशन में बदला गया है।

क्यों बदला गया नाम :

खबरों के अनुसार इस नौगढ़ रेलवे स्टेशन के नाम को स्थानीय लोगों की मांग को मद्देनजर रखते हुए बदला गया है। इसका नया नाम जिला मुख्यालय सिद्धार्थ नगर के नाम पर ही रखा गया है। यह रेलवे स्टेशन बड़ी लाइन सेक्शन पर होने के चलते सीधी ट्रेन सेवा से गोरखपुर, गोण्डा, लखनऊ, लखीमपुर, कानपुर, दिल्ली, मुम्बई, कासगंज, मथुरा, कोटा, बड़ोदरा, सूरत, झांसी, भोपाल, मुजफ्फरपुर, कटिहार सहित कई शहरों से जुड़ा हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT