सिद्धू के सलाहकार मालविंदर माली ने दिया इस्तीफा
सिद्धू के सलाहकार मालविंदर माली ने दिया इस्तीफा Social Media
भारत

पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजोत सिद्धू के सलाहकार मालविंदर माली ने दिया इस्तीफा

Priyanka Sahu

पंजाब, भारत। कांग्रेस शासित राज्‍य में कुछ दिन पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के बीच का विवाद खत्‍म हुआ था और अब नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार ने विवादित बयान देकर पंजाब की राजनीति को फिर गरमा दिया। इस बीच अब यह खबर आई है कि, विवादित बयानों से घिरे सिद्धू के सलाहकार मालविंदर माली ने आज शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

सलाहकार मालवदिंर माली ने दिया इस्‍तीफा :

दरअसल, पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने कश्मीर से लेकर इंदिरा गांधी पर विवादित बयान दिया था, जिसके चलते वे विवादों से घिरे और इस दौरान कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू को सलाहकार मालविंदर को हटाने का अल्टीमेटम दिया था, इसके बाद उनके सलाहकार मालवदिंर माली ने खुद ही अपने इस पद से इस्‍तीफा दे दिया और मालवदिंर माली ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कैप्टन अमरिंदर समेत कई लोगों को जिम्मेवार ठहराया है।

पत्र जारी कर माली ने लिखा :

तो वहीं, पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने ट्विटर में एक पत्र जारी करते हुए लिखा- मैं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को सुझाव देने के लिए दी गई अपनी सहमति वापस लेता हूं। वह पंजाब लंबे समय से धार्मिक अल्पसंख्यकों, उत्पीड़ित लोगों, मानवाधिकारों, लोकतंत्र और संघीय ढांचे के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की वर्तमान राजनीति बौद्धिक दरिद्रता की शिकार है, जो पंजाब की बेहतरी के लिए सत्ता पक्ष के खिलाफ किसी बड़े और प्रभावी बदलाव को बर्दाश्त नहीं करती है। वह समान विचारधारा वाले साथियों और ताकतों से हाथ मिला कर संकीर्णता और संकीर्णता की राजनीति के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेंगे।

इसके अलावा मलविंदर सिंह माली ने अपने बयान में कहा- मेरे खिलाफ कुछ नेताओं द्वारा नफरती कैंपेन चलाए गए। अगर मेरी जान को कोई नुकसान होता है या फिजिकल हार्म होता है तो इसके लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह, विजय इंद्र सिंगला, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, सुखबीर सिंह बादल, बिक्रमजीत सिंह मजीठिया और बीजेपी के सुभाष शर्मा, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और जरनैल सिंह जिम्मेदार होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT