NEET Result 2020
NEET Result 2020 Social Media
भारत

NEET Result 2020: NTA ने जारी किया नीट का रिजल्ट

Author : Priyanka Sahu

NEET Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित NEET UG -2020 परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। सभी कैंडिडेट्स ऑफिशियल साईट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है रिजल्ट :

अब इस वर्ष NEET UG -2020 की परीक्षा के यह रिजल्ट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in जारी हो गया है। इस बार में जो कैंडिडेट्स नीट की परीक्षा में शामिल हुए थे, अब वे अपने रिजल्ट ऑफिशियल साईट पर चेक कर सकते हैं।

12 अक्टूबर को जारी होना था रिजल्ट :

बता दें, NEET एग्जाम 2020 के रिजल्ट जारी करने की तारीख पहले 12 अक्टूबर तय हुई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा 14 अक्टूबर को उन स्टूडेंट्स के लिए नीट परीक्षा आयोजित करने की इजाजत दे दी, जो कोरोना संक्रमित व कन्टेनमेंट जोन में रहने के कारण 13 सितंबर को नीट परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। इसी के चलते नीट के रिजल्ट 12 अक्टूबर को जारी नहीं हुआ और तारीख बदलकर 16 अक्टूबर कर दी गई थी।

नीट यूजी -2020 परीक्षा पूरे देश में 13 सितंबर को पेन पेपर मोड (ओएमआर शीट) पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, इनमें से 85 फीसदी से 90 फीसदी परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था।

केंद्रीय शिक्षामंत्री ने किया ट्वीट :

NEET 2020 के रिजल्ट जारी होने से पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के माध्यम से NEET के सभी उम्मीदवारों को परिणाम की शुभकामनाएं दीं।

NEET 2020 का रिजल्ट ऐसे करे चेक :

NEET 2020 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना रोल नंबर और अन्य दूसरी जानकारियों के जरिए लॉग इन कर सकते हैं। इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT