राजस्थान: कोरोना कंट्रोल के लिए जोधपुर जिला प्रशासन ने लगाया नाइट कर्फ्यू
राजस्थान: कोरोना कंट्रोल के लिए जोधपुर जिला प्रशासन ने लगाया नाइट कर्फ्यू Social Media
भारत

राजस्थान: कोरोना कंट्रोल के लिए जोधपुर जिला प्रशासन ने लगाया नाइट कर्फ्यू

Author : Priyanka Sahu

राजस्थान, भारत। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण इस कदर परेशान कर रहा है कि, फिर से लॉकडाउन जैसे हालात नजर आने लगे हैं। हालांकि, राज्‍यों की सरकार अभी अपने स्‍तर पर कोविड-19 की रोकथाम के प्रयास में जुटी हुई हैं। इसी बीच अब राजस्थान के जोधपुर में कोरोना संक्रमण स्तर को कम करने के प्रयास से यहां भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया है।

19 अप्रैल तक लगा नाइट कर्फ्यू :

बताया गया है, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जोधपुर जिला प्रशासन द्वारा नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया गया है, इस दौरान नाइट कर्फ्यू का समय रात 8 बजे से शुरू होगा, जो सुबह 6 बजे तक रहेगा। राजस्थान के जोधपुर में आज यानी 6 अप्रैल से 19 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा, जिसके चलते यहां रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक पाबंदी लागू रहेगी।

कोरोना की दूसरी लहर बहुत खतरनाक :

जोधपुर जिला प्रशासन द्वारा नाइट कर्फ्यू को लेकर DM की ओर ये बताया गया है कि, ''रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। कोरोना की दूसरी लहर बहुत खतरनाक है। कुछ राज्यों में स्थिति बहुत भयावह है।''

कड़े कदम उठा सकती है सरकार :

हालांकि, आज राजस्‍थान CMO पर साझा हुए ट्वीट के माध्‍यम से यह बताया कि, ''CM अशोक गहलोत ने कहा- कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार और अधिक कड़े कदम उठा सकती है और सभी लोगों को इसमें सहयोग करना पड़ेगा।''

वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क पहनने सहित हैल्थ प्रोटोकॉल के अन्य नियमों की पालना करना भी जरूरी है।
अशोक गहलोत, राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री

बता दें कि, देश में एक दिन में 1 करोड़ से अधिक नए मामले मिलने के बाद एवं अपने-अपने राज्‍यों की कोरोना स्थिति को देख राज्‍य सरकार इस महामारी के नियंत्रण करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT