गुजरात के आठ शहरों में एक बार फिर होगा नाईट कर्फ्यू
गुजरात के आठ शहरों में एक बार फिर होगा नाईट कर्फ्यू Social Media
भारत

गुजरात के आठ शहरों में एक बार फिर होगा नाईट कर्फ्यू

Author : Kavita Singh Rathore

गुजरात, भारत। पूरे भारत में कोरोना का प्रकोप अब भी तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब भी हर दिन नए मामले सामने आ ही रहे हैं। हालांकि, पूरे भारत में कुछ ही राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बहुत ज्यादा देखा जा रहा है। हालांकि, लाखों लोग कोरोना की जंग जीत कर अपने घर भी लौट रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में मची तबाही के बाद कोरोना से बचने के सबसे अच्छे उपायों में से एक सावधानी से घर पर रहना ही है। इसी के चलते गुजरात की सरकार ने गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद समेत कई शहरों में एक बार फिर से नाईट कर्फ्यू लागू करने की घोषणा कर दी है।

गुजरात के कई शहरों में फिर लगेगा नाईट कर्फ्यू :

दरअसल, कोरोना से सावधानी रखने के लिए देश भर में पिछले साल से लगातार कई महीने और इस साल भी 2 महीने से भी ज्यादा समय तक लॉकडाउन रहा परंतु आर्थिक नुकसान को देखते हुए सरकार ने देश को अनलॉक कर दिया था। इसके बाद कई राज्यों की सरकारें अपने लेवल पर दोबारा लॉकडाउन का रास्ता चुनती नजर आई। इसी कड़ी में गुजरात की सरकार ने भी अपने राज्य के कुछ शहरों में एक बार फिर नाईट कर्फ्यू लगाने के फैसला किया है। सरकार द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक जिन शहरों में नाईट कर्फ्यू की अवधि बधाई गई है, उन शहरों में गुजरात के अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत, राजकोट, जूनागढ़, भावनगर, जामनगर और गांधीनगर का नाम शामिल है।

कब तक लागू रहेगा :

गुजरात सरकार द्वारा किए गए ऐलान के अनुसार, इन आठ शहरों में 28 अगस्त तक एक बार फिर पूर्ण नाईट कर्फ्यू लागू किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इन शहरों में नाईट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू करने की घोषणा की है। इस मामले में राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि, '29 जुलाई के उसके आदेश में वर्णित अन्य सभी पाबंदियां 28 अगस्त तक लागू रहेंगी। उस आदेश में सार्वजनिक स्थानों पर गणेश उत्सव की अनुमति दी गई थी, जिसमें मूर्ति की ऊंचाई अधिकतम नौ फुट होना चाहिये।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT