नितिन गडकरी के कोविड वैक्‍सीन के डोज कंप्‍लीट- आज लगा दूसरा टीका
नितिन गडकरी के कोविड वैक्‍सीन के डोज कंप्‍लीट- आज लगा दूसरा टीका Twitter
भारत

नितिन गडकरी के कोविड वैक्‍सीन के डोज कंप्‍लीट- आज लगा दूसरा टीका

Author : Priyanka Sahu

नागपुर। देशभर में महामारी कोरोना के महासंकट काल से निपटने के लिए दवाई और कड़ाई दोनों अभियान तेजी से जारी है। कोरोना से लड़ने के लिए और इस घातक, जानलेवा वायरस के संक्रमण से सभी को बचाने के लिए वैक्‍सीनेेशन का दौर जारी है। इस दौरान आम जनता से लेकर कई बड़े नेता तक कोरोना की वैक्‍सीन लगवा रहे हैं। इसी क्रम में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को काेविड वैक्‍सीन की दूसरी डोज़ लगी हैै।

नागपुर एम्स में नितिन गडकरी ने लगवाया वैक्‍सीन :

देश इस समय कोरोना महामारी की प्रचंड लहर से जूझ रहा है, कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक तरीके से आतंक मचा रही है। इस बीच 1 मार्च से 45 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ और जो भी लोग कोविड वैक्सीन की एक डोज ले चुके हैं, उन्‍हें दूसरी डोज लेना भी अनिवार्य है और आज नागपुर के एम्स में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने काेविड वैक्‍सीन की दूसरी डोज़ ली। अब नितिन गडकरी के कोविड वैक्‍सीन के दोनों डोज कंप्‍लीट हो चुके हैं।

इससे पहले 6 मार्च को एम्स नागपुर में ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई थी।

बता दें कि, देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया गया है और 1 मई से 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों की बारी आने वाली है। वैसे देशभर में सबसे पहले हेल्थकेयर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज दी गई, इसके बाद 45 साल के लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई और 1 मई से 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोग भी वैक्सीन लगवा सकेंगे।

देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा :

अगर देश में वैक्सीनेशन के आंकड़े की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस की 29,01,412 लोगों को वैक्सीन लगाई गईं और अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,83,79,832 हो चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT