Assam Heavy Storm
Assam Heavy Storm Raj Express
उत्तर पूर्व भारत

Assam Heavy Storm : ब्रह्मपुत्र नदी में तूफान के कारण पलटी नाव, 2 बच्चों समेत 3 की मौत

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • काली शैवाल घाट से नेपुर शैवाल चारांचल यात्रियों को ले जा रही नाव पलटी।

  • 3 लोगों की मौत, 20 लोगों को किया रेस्क्यू।

  • भारत मौसम विभाग (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी।

  • 1 से 4अप्रैल के बीच राज्य में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना।

Assam Heavy Storm : असम। भारी बारिश और तूफान (Assam Heavy Storm) के कारण रविवार रात ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) में एक नाव पलटने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पलटी हुई नाव से रेस्क्यू करने वाली टीम ने करीब 20 लोगों को बचाया गया। नाव असम के दक्षिण-सलमारा मनकाचर जिले से गुजर रही थी। इसी दौरान तेज तूफ़ान आया जिसमें नाव पलट गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नाव काली शैवाल घाट से नेपुर शैवाल चारांचल तक यात्रियों को ले जा रही थी, जिसमें महिलाएं और बच्चे दोनों शामिल थे। ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) में अचानक आये तेज तूफान (Assam Heavy Storm) के बाद नाव पलट गई। नाव को पलटते देख स्थानीय मछुआरे और अधिकारी यात्रियों को बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद टीम और मछुआरों ने मिलकर नाव से लगभग 20 लोगों को बचाया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और असम में "भारी से बहुत भारी" बारिश का अनुमान लगाया है। इसके अलावा गुवाहाटी में आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) ने कहा कि एक चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर असम पर स्थित है। पूर्वोत्तर असम पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिसके तहत 1 अप्रैल से 4 अप्रैल के बीच राज्य में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। राज्य में आज अलग - अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की भविष्यवाणी की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT