नगालैंड और असम के बीच सीमा तनाव
नगालैंड और असम के बीच सीमा तनाव Social Media
उत्तर पूर्व भारत

नगालैंड और असम के बीच सीमा तनाव

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। नगालैंड (Nagaland) और असम (Assam) के बीच सीमा पर उस समय तनाव बढ़ गया जब असम पुलिस (Assam Police) के जवानों ने मोकोकचुंग जिले के त्जूरंगकोंग रेंज के अंतर्गत विकुटो गांव के पास एक पर्वतीय चोटी पर मशीन गन लगाकर पुलिस (Police) चौकी स्थापित करने की कोशिश की।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार सुबह असम (Assam) पुलिसकर्मियों के साथ असम (Assam) वन रक्षक और होम गॉर्डस जवान मौके पर पहुंचे। इसके बाद नागालैंड (Nagaland) सशस्त्र पुलिस (Police) कर्मियों की नागालैंड (Nagaland) भारतीय आरक्षित बटालियन (आईआरबी) मौके पर पहुंची और बाद में त्जूरंगकोंग सीमा मजिस्ट्रेट, मंगकोलेम्बा के उप-विभागीय पुलिस (Police) अधिकारी और दोभासी (पारंपरिक अधिकारी) भी वहां पहुंचे।

सूत्रों ने बताया कि असम पुलिस (Assam Police) अधिकारी ने कथित तौर पर जवाब दिया कि टीम यह जानने के लिए यहां आयी थी कि कहीं विकुटो ग्रामवासियों की ओर से किसी तरह की कोई 'विकासात्मक गतिविधियाँ' तो नहीं की जा रही हैं और उनकी ऐसी किसी भी गतिविधि को रोकने के लिए वे यहां आए है।

असम (Assam) ने दावा किया कि यह एक विवादित क्षेत्र है, लेकिन असम पुलिस (Assam Police) ने वहां से वापस जाने से इनकार किया है। सूत्रों ने कहा कि असम पुलिस (Assam Police) ने इस बात पर जोर दिया कि मोकोकचुंग के उपायुक्त और उनके जोरहाट समकक्ष को इस मामले पर एक दूसरे से मुलाकात करनी चाहिए।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT