Sikkim Assembly Elections 2024 : जेपी नड्डा ने बीजेपी घोषणापत्र किया जारी
Sikkim Assembly Elections 2024 : जेपी नड्डा ने बीजेपी घोषणापत्र किया जारी Raj Express
उत्तर पूर्व भारत

Sikkim Assembly Elections 2024: अलगाव-अज्ञानता में विश्वास करती थी पिछली सरकार- जेपी नड्डा

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जारी।

  • महिलाओं द्वारा संचालित 'अम्मा सामुदायिक कैंटीन' की स्थापना।

  • महिलाओं और युवाओं के लिए 25,000 रोजगार के अवसर।

Sikkim Assembly Elections 2024 : गंगटोक, सिक्किम। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरूवार को सिक्किम विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए पिछली सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, "जो पहले की सरकारें थीं वो अलगाव और अज्ञानता में विश्वास करती थीं। इन लोगों को अलग रखों और अज्ञानता में रखों और अपना वोट बैंक बढ़ाओ।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम बने तो उन्होंने कहा, 'पूर्व की ओर देखें, पूर्व की ओर कार्य करें, तेजी से कार्य करें और पहले कार्य करें'। इसलिए उन्होंने(पीएम मोदी) कहा कि यदि हमारे देश का उत्तरपूर्वी भाग कमजोर रहेगा तो भारत आगे नहीं बढ़ेगा। हम अगले 5 वर्षों में सिक्किम में महिलाओं और युवाओं के लिए 25,000 रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। हम महिलाओं के नेतृत्व वाली और महिलाओं द्वारा संचालित 'अम्मा सामुदायिक कैंटीन' की स्थापना करेंगे, जो लोगों को सब्सिडी वाला भोजन उपलब्ध कराएगी।

लुक ईस्ट, एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट एंड एक्ट फर्स्ट

सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी घोषणापत्र जारी होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, पिछली सरकारें अलगाव और अज्ञानता में विश्वास करती थीं लेकिन जब पीएम मोदी आए तो उन्होंने कहा "लुक ईस्ट, एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट एंड एक्ट फर्स्ट। हम सिक्किम को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए अथक प्रयास करेंगे।

मुख्यधारा में शामिल करेंगे सिक्किम को

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, मैं सभी से अनुरोध करना चाहता हूं, बहुत हो गया, आपको मुख्यधारा में आना होगा और मुख्य धारा बीजेपी और पीएम मोदी का नेतृत्व है। आप सभी को मुख्यधारा की पार्टी को देखना होगा। मैं आज यही वादा करता हूं कि हम आपको सिक्किम को स्वच्छ, जनोन्मुख, प्रगति से भरपूर, शांति, बुनियादी ढांचा, विकास और मुख्यधारा में शामिल करेंगे।

सिक्किम गति शक्ति मास्टर पैन करेंगे लॉन्च

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी का पूर्वोत्तर के लिए एक अलग विजन रहा है। वह विजन विकास का और देश को आगे ले जाने का है। सिक्किम में लगभग 55 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किया गया है। हम मल्टी-मॉडल बुनियादी ढांचे के विकास और रोडवेज, रेलवे और वायुमार्ग की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के समन्वित कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए 'सिक्किम गति शक्ति मास्टर पैन' लॉन्च करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT