नॉर्थ ईस्ट Modi Ki Guarantee का गवाह
नॉर्थ ईस्ट Modi Ki Guarantee का गवाह  RE
उत्तर पूर्व भारत

नॉर्थ ईस्ट Modi Ki Guarantee का गवाह है- असम के नलबाड़ी में पीएम मोदी

Author : Akash Dewani

हाइलाइट्स :

  • असम के नलबाड़ी में पीएम मोदी की जनसभा

  • जनसभा को संबोधित करते हुए कहा - नॉर्थ ईस्ट मोदी की गारंटी का गवाह है

  • राम नवमी और बोहाग बिहू की दी शुभकामनाएं

नलबाड़ी, असम। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दो दिन पहले आज प्रधानमंत्री मोदी ने असम की दर्रांग-उदालगुरी लोकसभा सीट की नलबाड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नार्थ ईस्ट मोदी की गारंटी का गवाह है (Modi Ki Guarantee)। उन्होंने जनसभा के माध्यम से असम की जनता को बोहाग बिहू की हार्दिक शुभकामनाएं दी और दावा किया कि नार्थ ईस्ट मोदी की गारंटी का गवाह है। मोदी की गारंटी यानि गारंटी पूरा होने की गारंटी।

पीएम मोदी दर्रांग-उदालगुरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान सांसद दिलीप सैकिया के लिए समर्थन जुटाने आज हसीन वादियों वाले नलबाड़ी पहुंचे है जहाँ उन्होंने आज राम नवमी के अवसर कहा कि 500 साल के इंतजार के बाद आखिरकार भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं और पवित्र नगरी अयोध्या में राम मंदिर में भगवान को 'सूर्य तिलक' लगाकर उनका जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

नॉर्थ ईस्ट मेरी गारंटी का गवाह है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने नलबाड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि "आज पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है और नॉर्थ ईस्ट खुद मोदी की गारंटी का गवाह है (Modi Ki Guarantee)। उन्होंने आगे पूर्व में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस उत्तर-पूर्व को कांग्रेस ने केवल समस्याएं दीं, उसे भाजपा ने संभावनाओं के स्रोत में बदल दिया है। कांग्रेस ने अलगाववाद को हवा दी और मोदी ने शांति और सुरक्षा के प्रयास किए। जो काम कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई, वो मोदी ने 10 साल में कर दिखाया।"

भाजपा के घोषणा पत्र (BJP Sankalp Patra) को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि बोहाग बिहू के दिन भाजपा ने अपना संकल्प पत्र भी जारी किया है। बीजेपी वो पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चलती है। NDA सरकार की योजनाओ में कोई भेदभाव नहीं होता है, उनका लाभ हर किसी को मिलता है।

पीएम मोदी ने किये बड़े वायदे :

मोदी ने कहा कि अगले 5 वर्षों में गरीबों के लिए और 3 करोड़ नए मकान बनाए जाएंगे और बिना भेदभाव सबको मिलेंगे, बिना भेदभाव के आपको मुफ्त राशन ऐसे ही मिलता रहेगा मिलता रहेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे वादा किया कि 70 वर्ष की उम्र से ऊपर के जितने भी बुजुर्ग है उनके इलाज की चिंता आपका बेटा मोदी करेगा , इन बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए की मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। बुजुर्ग गरीब हो, मध्यमवर्गीय हो , गांव का हो या शहर का हो, सैलरी केटेगरी में आता हो या उच्च वर्ग का हो बिना भेदभाव उनका इलाज होगा।

मोदी ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आपका बिजली बिल शून्य आए इसके लिए सोलर पैनल कम दाम दिए जाएंगे और आने वाले दिनों में जब आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीदेंगे तब आप सोलर ऊर्जा से उसे भी चार्ज करेंगे तब आपका पेट्रोल, डीजल का खर्चा भी शून्य हो जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT