Citizenship Amendment Bill Protest
Citizenship Amendment Bill Protest  Priyanka Sahu -RE
उत्तर पूर्व भारत

असम से बंगाल तक नागरिकता बिल के विरुद्ध उग्र-प्रदर्शन,परीक्षा रद्द

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। लोकसभा में 'नागरिकता संशोधन बिल' के पारित होने के दूसरे दिन यानी आज मंगलवार को इस बिल के खिलाफ पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में उग्र विरोध प्रदर्शन (Citizenship Amendment Bill Protest) किया जा रहा है और असम से बंगाल तक बवाल-तनाव की स्थिति बढ़ती नजर आ रही है।

बंद का ऐलान, सड़कों पर पसरा सन्नाटा :

नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (NESO) और ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) द्वारा आज गुवाहाटी में 12 घंटे बंद का आह्वान किया गया है, जिससे यहां की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, सभी दुकानों पर ताला और बाजार पूरी तरह से बंद हैं, इस वजह से आम जन-जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। वहीं असम में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन हो रहा है, इस कारण शासन-प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है।

इसके अलावा 'नागरिकता संशोधन बिल' के विरुद्ध ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्यों द्वारा डिब्रूगढ़ में टायरों में आग लगा कर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे यहां चारों ओर धुआं ही धुआं हो रहा हैं। इसी उग्र-प्रदर्शन को देखते हुए गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ और कॉटन यूनिवर्सिटी में होने वाली परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है।

राजनीतिक दल भी कर रहे विरोध :

आम जनता के अलावा इस बिल को लेकर कांग्रेस के साथ-साथ कई राजनीतिक दल भी मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता नहीं दिए जाने के प्रावधान का जबर्दस्त विरोध कर रहे हैं। वहीं असम के धुबरी से लोकसभा सांसद का यह कहना है-

नागरिकता संशोधन विधेयक हिंदू-मुस्लिम एकता के खिलाफ है। हम इस विधेयक को खारिज करते हैं, इस मुद्दे पर विपक्ष हमारे साथ है। हम इस विधेयक को पास नहीं होने देंगे।
बदरुद्दीन अजमल

बता दें कि, लोकसभा में 'नागरिकता संशोधन बिल' पर विपक्ष के विरोध और काफी बहस के बाद देर रात यह बिल पास हुआ है, लेकिन अब मोदी सरकार की असली परीक्षा होनी है, क्‍योंकि यह बिल अब राज्‍यसभ में पेश होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT