CUET PG 2022
CUET PG 2022  Social Media
भारत

CUET PG 2022 : NTA ने पोस्ट-ग्रेजुएट एडमिशन के लिए बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख

Author : Kavita Singh Rathore

CUET PG 2022 : किसी भी यूनिवर्सिटी में पोस्ट-ग्रेजुएट करने के लिए एडमिशन पाने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। हर यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन के लिए एक तारीख निर्धारित करती है। उस तारीख तक सभी को आवेदन करना होता है। कई बार कुछ लोग रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते है। ऐसे में तारीख को आगे बढ़ा दिया जाता है। वहीं, अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पोस्ट-ग्रेजुएट में एडमिशन लेने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-PG) 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाई गई :

दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पोस्ट-ग्रेजुएट एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-PG) 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय-सीमा आगे बढ़ाते हुए आखिरी तारीख अब 18 जुलाई, 2022 कर दी है। रजिस्ट्रेशन कराने योग्य उम्मीदवार 18 जुलाई, 2022 को शाम पांच बजे तक आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा पोस्ट-ग्रेजुएट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 19 जुलाई 2022 तय की गई है। कोई भी उम्मीदवार रात के 11 बजकर 50 मिनट तक आवेदन शुल्क जमा कर सकता है।

इस तारीख को खुलेगी करेक्शन विंडो :

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। जिससे कोई भी उम्मीदवार अपने द्वारा की गई गलती को सुधर सकेगा। यह आवेदन सुधार विंडो 20 जुलाई से 22 जुलाई, 2022 तक खुली रहेगी। फॉर्म में किए गए परिवर्तनों के आधार ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन विवरण में सुधार स्वीकार किया जाएगा और 22 जुलाई, 2022 को रात 11:50 बजे तक जाएगा। उम्मीदवारों से अनुरोध भी किया गया है कि, 'वे सुधार के लिए आवेदन फॉर्म को बहुत सावधानी से भरें, क्योंकि इस करेक्शन विंडो नीति के बाद उम्मीदवारों को सुधार करने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा।'

इस तरह करें CUET PG 2022 के लिए आवेदन :

  • आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट करें

  • होम पेज पर, “CUET PG 2022 के लिए पंजीकरण” पर क्लिक करें।

  • रजिस्टर करें और आवेदन करने के लिए लॉगिन करें।

  • आवश्यक विवरण भरें

  • शुल्क का भुगतान करें

  • फॉर्म जमा करें।

  • आप चाहे तो एक प्रिंट आउट निकल सकते हैं

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT