कोरोना के नए वेरिएंट Omicron का भी नया वेरिएंट 'BA.2' मिलने से मचा हड़कंप
कोरोना के नए वेरिएंट Omicron का भी नया वेरिएंट 'BA.2' मिलने से मचा हड़कंप Social Media
भारत

कोरोना के नए वेरिएंट Omicron का भी नया वेरिएंट 'BA.2' मिलने से मचा हड़कंप

Author : Kavita Singh Rathore

Omicron New Variant : देश में जबसे कोरोना वायरस की एंट्री हुई है तब से लगातार कोरोना का कोई न कोई नया रूप अलग-अलग स्ट्रेन और वेरिएंट के रूप में मिलता ही जा रहा है। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका से फैलना शुरू हुए कोरोना के नए Omicron वेरिएंट से दुनियाभर के देशों में खलबली मच रही ही थी कि, अब उस कोरोना के नए वेरिएंट Omicron का भी एक नया वेरिएंट सामने आ गया है। जिससे लोगों की परेशानियां और अधिक बढ़ती नजर आ रही हैं।

Omicron वेरिएंट के एक नए वेरिएंट की पुष्टि :

दरअसल, कल तक भारत सहित कई देशों में कोरोना के नए अत्यधिक म्यूटेशन' Omicron वेरिएंट से खलबली मच रही थी। इसी बीच अब यह खबर सामने आई है, कोरोना के Omicron वेरिएंट का भी एक और नया वेरिएंट मिलने की पुष्टि हुई है। जिसकी पहचान बीए.2 ( BA.2) नाम से हुई है और यह ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट बताया जा रहा है। जबकि वर्तमान समय में दुनियाभर के देशों में Omicron और डेल्टा वेरिएंट का खतरा अब भी जारी है। बता दें, Omicron के इस नए सब-वेरिएंट के सैकड़ों मामले सामने आचुके हैं। जिसकी पहचान ब्रिटिश स्वास्थ्य अधिकारियों ने की है।

UKHSA ने दिया इस सब-वेरिएंट को नाम :

बताते चलें, UK स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) ने Omicron के इस नए सब-वेरिएंट जो मामले सामने आये है उनकी जाँच करने के बाद इस वेरिएंट को यह नाम BA.2 दिया है। खबरों की मानें तो, जनवरी के शुरुआती मात्र दस दिन में ब्रिटेन में BA.2 वेरिएंट के 400 से ज्यादा मामले सामने आचुके हैं। इस मामले में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, भारत में भी अब तक Omicron के इस सब-वेरिएंट के 530 मामले सामने आचुके हैं। जबकि स्वीडन में 181 और सिंगापुर में 127 मामले मिले हैं।

WHO का कहना :

Omicron के सब-वेरिएंट के वायरस के फैलने को लेकर स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा है कि, 'BA.2 की ग्रोथ रेट अभी कम है, लेकिन इसके लिए आगे के विश्लेषण की आवश्यकता है।' जबकि इस सब-वेरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि, 'यह ओमीक्रोन वेरिएंट को 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' है। इसका सब-वेरिएंट BA.2 भी इसके टक्कर का ही है। इसका सीधा मतलब यह है कि, अभी इनके बीच कोई खास अंतर नहीं है। हालांकि, वैज्ञानिक इस बात में कितनी सचाई है इसको जानने के लिए इस पर कड़ी निगरानी बनाये हुए हैं। इस बात पर भी ध्यान दिया जा रहा है कि, यह भविष्य में महामारी के प्रसार को कैसे प्रभावित कर सकता है।'

इंसीडेंट डायरेक्टर का कहना :

UKHSA में कोविड-19 इंसीडेंट डायरेक्टर डॉक्टर मीरा चंद ने कहा कि, 'वायरस की प्रकृति विकसित और उत्परिवर्तित होती है, इसलिए महामारी के चलते नए वेरिएंट के उभरने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि यह निर्धारित करने के लिए अपर्याप्त सबूत हैं कि बीए.2 ओमीक्रोन बीए.1 की तुलना में अधिक गंभीर बीमारी का कारण बनता है। इधर फ्रांसीसी महामारी विज्ञानी एंटोनी फ्लेहॉल्ट ने डेनमार्क में बताया कि ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट ने जिस तेजी से पकड़ बनाई है, उसने सबको चिंता में डाल दिया है।'

वायरोलॉजिस्ट ने बताया :

इंपीरियल कॉलेज, लंदन के एक वायरोलॉजिस्ट टॉम पीकॉक ने बताया कि, 'भारत और डेनमार्क के बहुत शुरुआती अवलोकनों से पता चलता है कि इस नए सब-वेरिएंट और मौजूदा ओमीक्रोन के बीच कोई खास अंतर नहीं है। इसका मतलब है कि, इन दोनों का असर एक जैसा है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि इसके बारे में अभी पर्याप्त सबूत नहीं है लेकिन अनुमान के आधार पर ऐसा कहा जा सकता है। B.1 और B.2 के खिलाफ टीके की प्रभावशीलता में न्यूनतम अंतर होने की संभावना है। व्यक्तिगत रूप से, मुझे यकीन नहीं है कि BA.2 कोरोना महामारी की वर्तमान लहर पर पर्याप्त प्रभाव डालने वाला है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT