केंद्रीय मंत्री IRS अफसर के घर जाकर उन्हें मिले
केंद्रीय मंत्री IRS अफसर के घर जाकर उन्हें मिले  Shahid Kamil
भारत

दिवाली के अवसर पर केंद्रीय मंत्री IRS अफसर के घर जाकर उनसे मिले और उन्हें दी दीपावली की शुभकामनाएं

Shahid Kamil

भारत : दिवाली का त्योहार पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया गया है। इस बीच दीवाली के अवसर पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले IRS अफसर समीर वानखेड़े के घर जाकर उन्हें मिले और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी है। यहां ये बता दे कि, आईआरएस अफसर समीर वानखेड़े ने NCB के अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह के खिलाफ SC कमीशन में एट्रोसिटी की शिकायत की है और इस मामले में दलित समाज ज्ञानेश्वर सिंह के खिलाफ कई जगह प्रदर्शन भी कर रहा है।

2 दिन पहले ही NCB के अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह के ख़िलाफ अँधेरी वेस्ट और औरनागाबाद में मोर्चा निकाला जा चुका है, जिसमे दलित समाज ने बड़े पैमाने पर हिस्सा लेकर ज्ञानेश्वर सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। NCB के वरिष्ठ अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह ने आर्यन खान ड्रग्स मामले में समीर वानखेड़े और अन्य के खिलाफ जांच की थी।

इस टीम में वरिष्ठ अधिकारियों सहित एनसीबी के आरोपित 7 से 8 अधिकारियों के खिलाफ कई प्रक्रियात्मक खामियां और विजिलेंस सम्बंधित ख़ामियाँ पाए गए थे, IRS अधिकारी समीर वानखेड़े ने आईपीएस अधिकारी और NCB के DDG ज्ञानेश्वर सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से शिकायत की है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को समीर वानखेड़े से 17 अक्टूबर को एक शिकायत मिली और आयोग ने मामले की जांच करने का निर्णय लिया है।

समीर वानखेड़े के समर्थन में 2 दिन पहले एनसीबी की विजिलेंस इंक्वायरी को हेड करने वाले अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह के ख़िलाफ़ वडार समाज (दलित समाज) ने विरोध प्रदर्शन किया । वडार समाज ने सामीर वानखेड़े को अपना समर्थन देते हुए आरोप लगाया है की ज्ञानेश्वर सिंह पर बाबासाहेब अम्बेडकर का अपमान करने के लिए कार्यवाही हो । वडार समाज (दलित समाज/ SC) ने मुंबई के जोगेश्वरी इलाक़े में भी ज्ञानेश्वर सिंह के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया । ग़ौरतलब है कि IRS अधिकारी भी इसी समाज से आते है।।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT