UNSC Press Conference
UNSC Press Conference Social Media
भारत

UNSC Press Conference : जयशंकर की हाजिर जवाबी को देखकर पाकिस्तानी पत्रकार रह गए दंग

Raj News Network

राज एक्सप्रेस। इंडिया vs पकिस्तान अपने आप में शुरू से ही बहुत बड़ा मुद्दा रहा है, इसका क्रेज़ देखने मिल ही जाता है हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बैठक के बाद जयशंकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, जिसमे एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल पर विदेश मंत्री ने करारा जबाब दिया है, जिससे मंत्री एस जयशंकर इस समय चर्चा में हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री रॉक्स :

यूएनएससी की बैठक के बाद जयशंकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान पाकिस्तान के एक पत्रकार ने जयशंकर से दक्षिण एशिया में आतंकवाद की स्थिति को लेकर सवाल पूछा था। जयशंकर ने पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का बखूबी जवाब दिया। जयशंकर ने पत्रकार से कहा कि इस बारे में तो पाकिस्तान के मंत्री ही जवाब दे सकते हैं कि पाकिस्तान कब तक आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा।

इससे पहले भी विदेश मंत्री लोगो के मुँह पर ताला लगाते रहे हैं, हिना रब्बानी खार ने भारत पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाए थे। इसके जवाब में जयशंकर ने कहा, 'हिलेरी क्लिंटन अक्टूबर 2011 में पाकिस्तान गई थीं। उन्होंने तब हिना रब्बानी खार से कहा था कि अगर आप अपने घर के पीछे सांप पालते हैं, तो आप उनसे सिर्फ पड़ोसी को काटने की उम्मीद नहीं कर सकते।'

क्यों याद आया अटल बिहारी (1999) का वो वाक्या :

जयशंकर की हाजिर जवाबी को देखकर लोगों के दिलो में 1999 के दौर की यादे ताज़ा हो गई अटल जी को आज भी उनकी हाजिर जबाबी के लिए याद किया जाता हैं। दरअसल अटल जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह वाकया हुआ था, एक महिला पत्रकार ने उनके सामने सार्वजनिक तौर पर शादी का प्रस्ताव रख दिया और मुंह दिखाई की रस्म अदायगी में कश्मीर मांग लिया। इसके जवाब में पूर्व पीएम ने पाकिस्तान की महिला पत्रकार से दहेज के रूप में पूरा पाकिस्तान मांग लिया था। अटल जी के इस जवाब के बाद ठहाकों की गूंज के बीच पाकिस्तानी महिला पत्रकार भी मुस्कुराने पर मजबूर हो गईं।

विदेश मंत्री जयशंकर की हाजिर जवाबी से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद लोगों के दिलो में ताज़ा हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT