मोदी से मिले पवार किसानों की मदद के लिए की बात
मोदी से मिले पवार किसानों की मदद के लिए की बात  Social Media
भारत

मोदी से मिले पवार किसानों की मदद के लिए की बात

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात में शरद पवार ने की महाराष्ट्र में किसानों की समस्या को लेकर बात और कहा कि प्रदेश में राजनैतिक हालत जब तक स्थिर नहीं हैं, तब तक केंद्र सरकार किसानों की सहायता करें। महाराष्ट्र में चुनाव के बाद से अब तक सरकार नहीं बन पायी है। महाराष्ट्र में किसी भी राजनैतिक दल के पास पूर्ण बहुमत ना होने के कारण प्रदेश में सरकार नहीं बन पायी है।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र दिया है। पत्र में लिखा कि मैंने दो जिलों में भीषण बारिश से बर्बाद हुई फसलों के आंकड़े जुटाए हैं, जिनमें मराठवाड़ा और विदर्भ शामिल हैं। लेकिन प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है इसलिए आपका इस मामले में दखल देना बेहद जरूरी है।

शरद पवार ने कहा कि यदि आप प्रभावित किसानों की मदद के लिए तुरंत कुछ निर्णय लेते हैं तो मैं आपका आभारी रहूंगा।

मुख्यमंत्री पद का हैं विवाद

महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत है। पर दोनों राजनैतिक दलों के बीच मुख्यमंत्री पद के विवाद के चलते सरकार नहीं बन पायी है। जबकि दोनों राजनैतिक दलों का गठबंधन काफी पुराना रहा है और इस वर्ष दोनों पार्टियों ने साथ में चुनाव भी लड़ा था। अब महाराष्ट्र की राजनीति में विपक्षी दल साथ आकर सरकार बनने का प्रयास कर रहे हैं। किसी भी राज्य में अगर सरकार बनने में देरी होती है तो इसका मतलब साफ़ होता है कि, इसके प्रभाव से उस राज्य के विकास की रफ़्तार कम हो जाती है। इसके साथ अन्य लोगों को भी शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है।

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 105, शिवसेना 56, राकांपा 54, कांग्रेस 44, बहुजन विकास अघाड़ी 03, सपा 02, एआईएमआईएम ने 02 सीटें जीती हैं। 13 निर्दलीय भी विधानसभा में पहुंचने में कामयाब हुए हैं, जबकि अन्य छोटे दलों के 11 विधायक हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT