झारखंड सरकार की दूसरी वर्षगांठ,पेट्रोल-डीजल में कटौती का किया ऐलान
झारखंड सरकार की दूसरी वर्षगांठ,पेट्रोल-डीजल में कटौती का किया ऐलान Social Media
भारत

झारखंड सरकार की दूसरी वर्षगांठ, पेट्रोल-डीजल में कटौती का किया बड़ा ऐलान

Priyanka Sahu

झारखंड, भारत। झारखंड में आज 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार अपनी दूसरी वर्षगांठ मना रही है, इस अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित झारखंड सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को बड़ा ताेहफा देते हुए पेट्रोल-डीजल के मूल्य में कटौती का ऐलान किया है।

बाइक/स्कूटर चालकों को 25 रुपए सस्ता मिलेगा पेट्रोल :

दरअसल, झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने ऐलान किया कि, नये साल से गरीबों को पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की छूट मिलेगी और इस सुविधा का लाभ राज्य के लोगों आगामी 26 जनवरी, 2022 से मिलना शुरू होगा। झारखंड के CM ने कहा- पेट्रोल-डीजल का दाम आसमान छू रहा है, इसका सबसे अधिक असर गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को हुआ है। एक गरीब व्यक्ति घर में बाइक रखते हुए भी पेट्रोल के पैसे नहीं रहने के कारण अपनी बाइक नहीं चला पा रहे थे, लेकिन अब राज्य सरकार इन गरीबों की परेशानी को काफी हद तक कम करने में जुटी है। इसी के तहत अब गरीबों को पेट्रोल में 25 रुपये प्रति लीटर की छूट दे रही है।

तो वहीं, मुख्यमंत्री कार्यलाय की ओर से जारी हुए ट्वीट के अनुसार, ''पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए सरकार ने राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा।''

राशन कार्डधारकों को मिलेगा यह लाभ :

सरकार की ओर से बताया गया कि, ''यदि कोई राशन कार्डधारी अगर अपनी गाड़ी में पेट्रोल भराता है, तो झारखंड सरकार प्रति महीने 10 लीटर तक के पेट्रोल पर 25 रुपए प्रति लीटर यानी 250 रुपए उनके अकाउंट में कैश ट्रांसफर करेगी। कुल मिलाकर गरीबों को स्कूटर/बाइक में पेट्रोल भराने पर प्रति महीने अधिकतम 250 रुपए का लाभ मिलेगा।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT