पीएम ने 'विश्वकर्मा कौशल सम्मान' पर बजट बाद के वेबिनार को किया संबोधित
पीएम ने 'विश्वकर्मा कौशल सम्मान' पर बजट बाद के वेबिनार को किया संबोधित Social Media
भारत

पीएम मोदी ने 'विश्वकर्मा कौशल सम्मान' पर बजट बाद के वेबिनार को किया संबोधित, कही यह बात

Author : Sudha Choubey

दिल्ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान (PM विकास) पर बजट के बाद वेबिनार को संबोधित किया। बता दें, केंद्रीय बजट 2023 में घोषित योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन में विचारों और सुझावों के लिए सरकार 12 वेबिनार आयोजित कर रही है। यह वेबिनार इसी श्रृखंला का एक हिस्सा है। पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान का उद्देश्य कारीगरों के मानक और गुणवत्‍तापूर्ण उत्पादों और सेवाओं को घरेलू और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं के साथ जोड़ना है।

पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कही यह बातें:

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान (PM विकास) पर बजट के बाद वेबिनार को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "इस बार जो बजट आया है उसे हम किस तरह से जल्द से जल्द लागू करें और स्टैक हॉल्डर्स के साथ किस प्रकार से इसे काम में लाया जाए इस पर खासा चर्चा हुई है। इसे लेकर कई सुझाव भी आए हैं। सभी स्टैक हॉल्डर्स ने इस बजट को कैसे सार्थक बनाया जाए इस पर चर्चा की। जो चर्चा संसद में होती है जो चर्चा सांसद करते हैं वैसे ही गहन विचार जनता की ओर से हमें मिला है।"

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान (PM विकास) पर बजट के बाद वेबिनार को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "आज बजट का यह वेबिनार भारत के करोडो़ं लोगों के हुनार और उनके कौशल को समर्पित है। हम कौशल जैसे क्षेत्रों में जितना अव्वल होंगे हमें उतनी सफलता मिलेगी।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "शहरों में विभिन्न कारीगर हैं जो अपने कौशल से औजार का उपयोग कर अपना जीवन यापन करते हैं, PM विश्वकर्मा का फोकस ऐसे एक बिखरे हुए समुदाय की तरफ है। महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज कल्पना को देखें तो गांव के जीवन में खेती किसानी के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT